अपने स्‍मार्टफोन को चोरों से कैसे बचाएं

|

जैसे-जैसे बाजार में महंगे स्‍मार्टफोन आते जा रहे हैं वैसे इन्‍हें चुराने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है ये हम नहीं बल्‍कि आकड़े बता रहे हैं। ज्‍यादातर केसेस में लोग अपने फोन के चोरी होने की कोई रिपोर्ट नहीं लिखाते लेकिन इससे आपको बाद में काफी दिक्‍कत हो सकती है, मान लीजिए आप को फोन चोरी हो जाता है और चोर उसे किसी ऐसी व्‍यक्ति को बेच देता है जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्‍त रहता हो अगर आपके फोन से उसने किसी गलत काम को अंजाम दिया तो जांच में आपका नंबर भी सामने आएगा, इसके अलावा अब फोन को ट्रेक करना काफी आसान हो चुका है।

इसलिए अगर आपका फोन खो जाता है तो उसे ट्रेक करके सर्च किया जा सकता है इसलिए जब भी फोन चोरी हो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्‍टेशन में जरूर कराएं। फोन चोरी तभी होता है जब हम कुछ लापरवाही करते हैं, इसलिए जब भी फोन कहीं बाहर प्रयोग करें या फिर किसी दूसरे के हाथों में दें कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखें।

डाल्‍फिन की तरह सर्तक रहें
क्‍या आप जानते हैं डॉल्‍फिन सोते समय अपनी एक आंख खोले रखती है ताकि वो अपने दुशमनों से अपनी रक्षा कर सके। ऐसे ही जब भी आप किसी चौराहे या फिर किही बाहर फोन पर बात करें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आगे पीछे कोई अंजान व्‍यक्ति आपके फोन को टार्गेट तो नहीं बनाए। ऐसे में फोन को कभी भी किसी अंजान जगह पर न छोड़ें।

Use tracking apps

Use tracking apps

गूगल प्‍ले के अलावा आईओएस और विंडो प्‍लेटफार्म के लिए ढेर सारी ट्रैंकिंग एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध है जिन्‍हें आप अपने फोन में डाउनलोड करके अपने फोन की लोकेशन कहीं से भी ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपका फोन कभी खो जाता है तो एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

Lock it up

Lock it up

फोन चाहे 10,000 रुपए का हो या फिर 1,000 का चुराने वाला उसकी कीमत बाद में देखता है, इसलिए अपने फोन में हमेशा पासवर्ड सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन एक्‍टीवेट रखें। हर फोन में पासवर्ड सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन होता है।

Know your numerals

Know your numerals

हर फोन का एक यूनी आईएमईआई (IMEI) नंबर होता है तो फोन की बैटरी को हटाने पर आपको आसानी दिख जाएगा। अगर आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर स्‍क्रीन पर देखना है तो *#06# नंबर डायल करने के बाद आपके फोन का आईईएमआई नंबर दिख जाएगा। इस यूनीक नंबर की मदद से आपने फोन की लोकेशन कभी भी चेक करवा सकते हैं। या फिर फोन को ब्‍लॉक कर सकते हैं।

  Use tracking apps

Use tracking apps

गूगल प्‍ले के अलावा आईओएस और विंडो प्‍लेटफार्म के लिए ढेर सारी ट्रैंकिंग एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध है जिन्‍हें आप अपने फोन में डाउनलोड करके अपने फोन की लोकेशन कहीं से भी ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपका फोन कभी खो जाता है तो एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

फोन हमेशा लॉक रखें
फोन चाहे 10,000 रुपए का हो या फिर 1,000 का चुराने वाला उसकी कीमत बाद में देखता है, इसलिए अपने फोन में हमेशा पासवर्ड सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन एक्‍टीवेट रखें। हर फोन में पासवर्ड सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन होता है।

अपना आईएमईआई नंबर कहीं पर नोट कर लें
हर फोन का एक यूनी आईएमईआई (IMEI) नंबर होता है तो फोन की बैटरी को हटाने पर आपको आसानी दिख जाएगा। अगर आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर स्‍क्रीन पर देखना है तो *#06# नंबर डायल करने के बाद आपके फोन का आईईएमआई नंबर दिख जाएगा। इस यूनीक नंबर की मदद से आपने फोन की लोकेशन कभी भी चेक करवा सकते हैं। या फिर फोन को ब्‍लॉक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X