क्या आप भी हैं एंड्रायड के इन फीचर्स से अंजान!

By Super
|

एंड्रायड मार्शमैलो ओएस का इस्तेमाल बहुत कम एंड्रायड यूजर्स कर रहे हैं। आप भाग्यशाली हैं अगर आपको एंड्रायड मार्शमैलो का अपडेट मिल जाता है यह भी तभी संभव है जबकि आपके पास हाइ एंड मोबाइल हो।

पढ़ें: आईडिया यूज़र्स के लिए टॉप 10 फ्री इंटरनेट टिप्स!

एंड्रायड मार्शमैलो अनेक बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जैसे की ऐप परमिशन आदि। एंड्रायड मार्शमैलो अपने पुराने वर्जनों से अधिक विकसित वर्जन है। इन बेहतरीन फीचर्स की जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप एंड्रायड मार्शमैलो को अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे। चलिए आज हम आपको ऐसी पांच टिप्स एवं ट्रिक बताएं देते है।

#1

#1

Search apps using App Drawer(ऐप ड्रा से ऐप्स ढूंढना)
अगर आप अपने मोबाइल का मोबाइल ड्रार बटन या सेंटर राउंड बटन दबाकर रखते हैं तो आपके सामने एक नई विण्डो पाॅपअप होगी। यहां सर्च बार से आप ऐप्स सर्च कर सकते हैं।

#2

#2

डिफाॅल्ट ऐप में जाकर आप डिफाॅल्ट ऐप्स बटन का उपयोग करके डिफाॅल्ट ब्राउजर सेट कर सकते हैं, अपने मोबाइल पर डिफाॅल्ट रूप से एक ब्राउजर सैट कर सकते हैं।

#3
 

#3

अपनी मोबाइल की होम स्क्रीन को लगातार दबाने से आपको एक नई सबस्क्रीन दिखाई देगी। इसके बाद सैटिंग पर टैप करने पर आपको नीचे की ओर ऐप्स सजेशन बटन दिखाई देगा। ऐप्स सजेशन फीचर आपको सुझाव देता है जब आप कोई ऐप इंस्टाल करते हैं। यह दिखाता है कि आपके द्वारा तेजी से किन-किन ऐप्स का उपयोग किया गया आदि।

#4

#4

यह आपके मोबाइल के मैमोरी कार्ड तक फाइलों को एक्सेस करने या पहुंचाने में बेहतरीन काम करता है। वास्तव में मार्शमैलो ओएस आपके मोबाइल की इंटरनल मैमोरी के साथ एसडी काॅर्ड की मैमोरी को मिला देता है। आप अपने मोबाइल की सैटिंग मे जाकर स्टोरेज एंड यूएसबी में जाकर इसे ढूंढे। यहां आपको अपने मोबाइल के एसडी काॅर्ड के सभी फोल्डर्स एवं फाइल्स मिल जाएगी

#5

#5

इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको फाइल में जाकर उसे खुलने की जरूरत नहीं होगी और अब आप ऐप के द्वारा ही लिंक्स के द्वारा फाइल को ओपन कर सकेंगे। तो इस प्रकार यहां ब्राउजर आपके लिए काम करेगा और यह वहां पर खुल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are some hidden features on Android that we look at. These hidden features or just Tips and Tricks will help you to gain mastery over your phones features allowing you to use much better.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X