विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!

By Agrahi
|

विदेश में यात्रा करना सभी का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि वह एक न एक बार विदेश यात्रा पर जरुर जाए। लेकिन विदेश में यात्रा करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। विदेश में यात्रा के दौरान सबसे जरुरी बात होती है अपने लोगों से अपने परिवार व मित्रों से जुड़े रहने की, यही विदेश यात्रा की सबसे बड़ी चुनौती भी होती है।

विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!

<strong>2015 में लॉन्च हुए ये शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन..!</strong>2015 में लॉन्च हुए ये शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन..!

इस समस्या से निपटने के लिए थोड़ी सी प्लानिंग की जरुरत होगी। यदि आप लैपटॉप के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आप ऐसे होटल का चुनाव करें जहाँ आपको वाई-फाई की सुविधा दी जा रही हो।

प्रधानमंत्री मोदी से डायरेक्ट कनेक्ट करेगी आपको 'नरेंद्र मोदी एप'प्रधानमंत्री मोदी से डायरेक्ट कनेक्ट करेगी आपको 'नरेंद्र मोदी एप'

आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ टिप्स पर जो इस समस्या को कर सकती है हल-

लोकल सिम खरीदें

विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!
अपने सिम पर इंटरनेशनल रोमिंग फ्री कराना शायद थोड़ा महंगा पड़े। इस के लिए आप उस जगह का लोकल सिम खरीद सकते हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी और न ही यह आपको ज्यादा महंगा पड़ेगा।

अंतरिक्ष से आया फोन अंतरिक्ष से आया फोन "क्‍या आप धरती से बोल रहे है"

होटल का वाई-फाई

विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!
विदेश में यात्रा के दौरान एक आसान उपाय अपनाया का सकता है जो कि है किसी ऐसे होटल में स्टे करना जहाँ आपको वाई-फाई की सुविधा दी जा रही हो। सुनिश्चित करने के लिए होटल के फ्रंट डेस्क पर कॉल करके किसी से पूछ भी सकते हैं।

धूम मचाने को तैयार है एयरटेल का शानदार क्रिसमस तोफहा..!धूम मचाने को तैयार है एयरटेल का शानदार क्रिसमस तोफहा..!

स्कायरोम हॉटस्पॉट

विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!
कहीं भी सफ़र करें एक स्कायरोम हॉटस्पॉट अपने पास रखें। यह आपकी नेट से कनेक्ट रहने की चिंता को हमेशा के लिए दूर कर देगा।

कैफ़े वाई-फाई

विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!
यदि आप हॉटस्पॉट खरीदन नहीं चाहते हैं तो परेशान मत होइए। विदेशों में कई कैफ़े भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करते हैं।

हाइक मैसेंजर एप अब 8 भारतीय भाषाओं को करेगी सपोर्ट..!हाइक मैसेंजर एप अब 8 भारतीय भाषाओं को करेगी सपोर्ट..!

एयरप्लेन वाई-फाई

विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!
कई एयरलाइन एयरप्लेन में वाई-फाई की सुविधा दी जाती है। हालांकि उस दौरान कोई सेंसिटिव काम जैसे बैंक अकाउंट चेक करना या ऑनलाइन कुछ खरीदना ठीक नहीं होता।
 
Best Mobiles in India

English summary
Travel abroad is exciting, but there are lot of things that has to be taken care before you take off. One such this is to be stay connected. here are 5 tips you can follow to stay connected when travelling to abroad.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X