सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 के लिए फ्री टिप्‍स मिल रहीं हैं ले लीजिए

|

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 स्‍मार्टफोन 2013 में लांच हुए उन स्‍मार्टफोनों में से एक है जिन्‍होंने स्‍मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया था। इससे पहले भी सैमसंग एस 3 सबसे ज्‍यादा बिकने वाले स्‍मार्टफोनों में से एक था। 13.0 मेगापिक्‍सल कैमरे के साथ एस 4 कई नए फीचर दिए गए हैं जैसे आईबॉल ट्रैकिंग, गैश्‍चर कंट्रोल, मल्‍टीटास्‍किंग सपोर्ट।

 

सबसे पहले हम आपको गैलेक्‍सी एस 4 में दिए गए फीचरों के बारे में बताते हैं, एस 4 में 5.0 इंच साइज की स्‍क्रीन दी गई है जो 16 मिलियन कलर के साथ 1080 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है, साथ ही स्‍क्रीन इतनी सेंसिटिव है कि सर्दियों में आप बिना दस्‍ताने उतारे फोन ऑपरेट कर सकते हैं। अगर आपके पास सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 है तो आप इसके फीचरों के बारे में तो जानते ही होंगी अगर नहीं हैं तो गैलेक्‍सी एस 4 को एक बार प्रयोग करके देखिए इसके फीचर आपको पसंद आएंगे।

Screen Tips For Samsung Galaxy S4

Screen Tips For Samsung Galaxy S4

सर्दियों में अगर आप को अक्‍सर बाहर सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 ऑपरेट करने में परेशानी होती है तो इसके लिए अपने स्‍क्रीन को हाइ टच सेंसिटीविटी मोड में सेट कर सकते हैं। जिससे फोन की स्‍क्रीन दस्‍ताने पहने के बाद भी ऑपरेट की जा स‍कती है। हाइ टच सेंसिटीविटी मोड में स्‍क्रीन सेट करने के लिए Settings > My Device > Display > High Touch Sensitivity ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

Screen Tips For Samsung Galaxy S4

Screen Tips For Samsung Galaxy S4

अगर आप गैलेक्‍सी एस 4 की स्‍क्रीन में अपनी पसंदीदा एप्‍लीकेशन ओपेन करना चाहते हैं तो इसके लिए लॉक स्‍क्रीन के ऊपरी भाग में राइट से लेफ्ट की ओर अपनी अगुंली ड्रेग करें, इससे बिना स्‍क्रीन लॉक को ओपेन किए आप अपनी फेवरेट एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकते हैं।

Screen Tips For Samsung Galaxy S4
 

Screen Tips For Samsung Galaxy S4

आप चाहें तो सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 की स्‍क्रीन में अपने पसंदीदा शार्टकट भी अटैच कर सकते हैं, इसके लिए फोन की Settings > My Device >Display > Notification panel में जाकर जो भी एप्‍लीकेशन आप स्‍क्रीन में लगाना चाहते हैं उसे ड्रैग एंड ड्रॉप कर सेट कर सकते हैं। जैसे कैमरा शॉर्टकट या फिर किसी गेम का शार्टकट आईकॉन ।

Screen Tips For Samsung Galaxy S4

Screen Tips For Samsung Galaxy S4

गैलेक्‍सी एस 4 में 5 अलग-अलग तरह के सेटिंग ऑप्‍शन दिए गए हैं जो आप किसी भी एस 4 की किसी भी स्‍क्रीन में प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा फोन की सेटिंग में 19 तरह के फीचर ऑप्‍शन भी दिए गए हैं जैसे अगर आप को अपने फोन की बैटरी कंजंम्‍शन के बारे में जानना हैं तो फोन के Settings > My Device > Display में जाकर बैटरी परसेंटेज डिस्‍प्‍ले पर क्लिक करें। ये आपको स्‍क्रीन में बैटरी का एक ग्राफ दिखाएगा जिससे आप बैटरी के बारे में बिल्‍कुल सटीक जानकारी मिलेगी।

टिप्‍स फॉर सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4

सर्दियों में अगर आप को अक्‍सर बाहर सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 ऑपरेट करने में परेशानी होती है तो इसके लिए अपने स्‍क्रीन को हाइ टच सेंसिटीविटी मोड में सेट कर सकते हैं। जिससे फोन की स्‍क्रीन दस्‍ताने पहने के बाद भी ऑपरेट की जा स‍कती है। हाइ टच सेंसिटीविटी मोड में स्‍क्रीन सेट करने के लिए Settings > My Device > Display > High Touch Sensitivity ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

अगर आप गैलेक्‍सी एस 4 की स्‍क्रीन में अपनी पसंदीदा एप्‍लीकेशन ओपेन करना चाहते हैं तो इसके लिए लॉक स्‍क्रीन के ऊपरी भाग में राइट से लेफ्ट की ओर अपनी अगुंली ड्रेग करें, इससे बिना स्‍क्रीन लॉक को ओपेन किए आप अपनी फेवरेट एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकते हैं।

आप चाहें तो सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 की स्‍क्रीन में अपने पसंदीदा शार्टकट भी अटैच कर सकते हैं, इसके लिए फोन की Settings > My Device > Display > Notification panel में जाकर जो भी एप्‍लीकेशन आप स्‍क्रीन में लगाना चाहते हैं उसे ड्रैग एंड ड्रॉप कर सेट कर सकते हैं। जैसे कैमरा शॉर्टकट या फिर किसी गेम का शार्टकट आईकॉन ।

गैलेक्‍सी एस 4 में 5 अलग-अलग तरह के सेटिंग ऑप्‍शन दिए गए हैं जो आप किसी भी एस 4 की किसी भी स्‍क्रीन में प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा फोन की सेटिंग में 19 तरह के फीचर ऑप्‍शन भी दिए गए हैं जैसे अगर आप को अपने फोन की बैटरी कंजंम्‍शन के बारे में जानना हैं तो फोन के Settings > My Device > Display में जाकर बैटरी परसेंटेज डिस्‍प्‍ले पर क्लिक करें। ये आपको स्‍क्रीन में बैटरी का एक ग्राफ दिखाएगा जिससे आप बैटरी के बारे में बिल्‍कुल सटीक जानकारी मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X