5 तरीके: बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें अपना फ़ोन..!

By Agrahi
|

कॉल और मेसेज के अलावा एक स्मार्टफोन और भी कई काम करता है। इमरजेंसी के समय स्मार्टफोन की फ़्लैशलाइट, जीपीएस सेवा, इंटरनेट व अन्य फीचर्स काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। लेकिन इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब फ़ोन में बैटरी मौजूद हो।

5 तरीके: बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें अपना फ़ोन..!

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!

यदि स्मार्टफोन की बैटरी लो हो या फिर बैटरी कम होने की वजह से फ़ोन बंद हो जाए और आपके पास चार्जर न हो तो ये 5 तरीके बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। देखिए ये पांच तरीके जिनसे बिना चार्जर के अपना फोन चार्ज किया जा सकता है-

1: कार चार्जर

5 तरीके: बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें अपना फ़ोन..!

अगर स्मार्टफोन का चार्जर न हो तो यूजर्स कार चार्जर का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह काफी सस्ते आते हैं और लगभग हर प्रकार के वाहनों के लिए उपलब्ध होते हैं।

2: बैटरी बैकअप

5 तरीके: बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें अपना फ़ोन..!

कार चार्जर बेहद उपयोगी हो सकता है लेकिन यदि कार भी न हो तो बैटरी बैकअप का विकल्प अपनाया जा सकता है। बाजार में कई तरह के पॉवर बैंक उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल घर से बहार, यात्रा के दौरान किया जा सकता है।

3: सोलर चार्जर

5 तरीके: बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें अपना फ़ोन..!

ऑलर चार्जर आपकी हर परेशानी हल सकता है। इसके लिए केवल सूरज की रोशनी की जरुरत पड़ेगी। यदि आपके पास सोलर चार्जर है तो सूरज की रोशनी से अपना फोन कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं।

4: हैंड क्रैंक चार्जर

5 तरीके: बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें अपना फ़ोन..!

हैंड क्रैंक चार्जर आपके क्रैंक की एनर्जी को चार्ज में बदल देता है, जिससे आपका फोन चार्ज होता है। जिसका सीधा मतलब है कि यदि आपका क्रैंक कर सकते हैं तो आपका फोन भी चार्ज हो सकता है।

5: बायोलाइट कैंप स्टोव

5 तरीके: बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें अपना फ़ोन..!


बायोलाइट कैंप स्टोव के दो भाग है जिसमें से पहला आग जलाने के लिए स्‍टील से बना एक केस है और दूसरा पॉवर बैंक डिवाइस है जो आग से बैटरी चार्ज करने के साथ लैपटॉप यूएसबी से भी इसे चार्ज किया जा सकता है। अब खाना बनाने के साथ साथ फोन भी चार्ज किया जा सकता है।

Best Mobiles in India

English summary
A smartphone can be used in many ways specially in emergency. Apart from calling and texting its features like GPS, Flashlight and others can be used when in need but without battery it is a fail. so here are 5 ways to charge smartphone without charger.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X