बिना फोन मिलाएं भी कर सकते हैं बातें

|

कई बार ऐसा होता है कि आपको कहीं कॉल करनी होती है और फोन नहीं मिलता है। तब समझ में नहीं आता है कि क्‍या किया जाएं। टेलीकॉम कम्‍पनियों ने इस प्रॉब्‍लम को अच्‍छे से समझा था और डेटा पैक के दामों में बढ़ोत्‍तरी कर दी थी क्‍योंकि लोग ज्‍यादातर ऑनलाइन कॉल ही करने लगे थे।

 
बिना फोन मिलाएं भी कर सकते हैं बातें

जी हां, ऑनलाइन कॉल से आप बात कर सकते हैं और साथ ही साथ वीडियो चैट भी कर सकते हैं।

आधी कीमत पर उपलब्‍ध हैं ये सुपर स्‍मार्टफोनआधी कीमत पर उपलब्‍ध हैं ये सुपर स्‍मार्टफोन

कई ढ़ेर सारी ऐसी एप मार्केट में आ चुकी हैं जो कि ये सुविधा प्रदान करती हैं। आइए जानते हैं आप बिना फोन किए किस प्रकार किसी से बात कर सकते हैं और इसके लिए आपको कौन-कौन सी एप डाउनलोड करनी होंगी:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फेसबुक मैसेंजर

फेसबुक मैसेंजर

अभी कुछ ही समय पहले फेसबुक ने वॉयस कॉल की सुविधा दी है। आप इसका लाभ निम्‍न प्रकार उठा सकते हैं।

स्‍टेप 1: सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाएं और फेसबुक मैसेंजर टाइप करें।

स्‍टेप 2: अब इस एप को इंस्‍टॉल कर लें और फोन में शो होने तक इंतजार करें।

स्‍टेप 3: अपनी मेल आईडी को डालें और पासवर्ड डालकर एक्टिवेट करें। आप जिसे कॉल करना चाहते हैं उसको लिस्‍ट में सर्च करें और कॉल करें। ध्‍यान रखें कि आपकी डिवाइस में इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए।

स्‍काइप
 

स्‍काइप

स्‍काइप में बात करने की सुविधा बहुत ही अच्‍छी है। आप इसमें सीधे वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके माध्‍यम से वीडियो कॉल का लाभ उठाने की प्रक्रिया निम्‍न हैं:

स्‍टेप 1: गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाएं या सीधे स्‍काइप की साइट पर ही जाएं। वहां से स्‍काइप को सर्च करके डाउनलोड कर लें और इंस्‍टॉल कर लें।

स्‍टेप 2: अपने फेसबुक आईडी को कनेक्‍ट करके आप वहीं आईडी और पासवर्ड डालें या दूसरी आईडी बना लें।

स्‍टेप 3: अपने एकाउंट पर जाएं और जिससे बात करनी हो, उसे रिक्‍वेस्‍ट भेज दें और आराम से बात करें।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

लाइन

लाइन

इस एप को ख्‍याति सिर्फ और सिर्फ कॉल सुविधा के कारण मिली है। आप इसका लाभ कुछ इस प्रकार उठाएं:

स्‍टेप 1: गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाएं और लाइन को सर्च करें।

स्‍टेप 2: लाइन को इंस्‍टॉल करने के बाद आईडी और पासवर्ड डज्ञलकर एक्टिवेट करें।

स्‍टेप 3: जिसे कॉल करना चाहते हैं उसे आराम से कॉल करें। लेकिन वो व्‍यक्ति पर लाइन पर एक्टिव होना चाहिए।

आईएमओ

आईएमओ

आईएमओ एक वीडियो कॉल एप हैं जिसमें आसानी से कम डेटा खर्च किए हुए वीडियो चैट की जा सकती है। इसे इस प्रकार यूज करें:

स्‍टेप 1: प्‍ले स्‍टोर पर जाकर आईएमओ को सर्च करें। डाउनलोड करें और इंस्‍टॉल करें।

स्‍टेप 2: इंस्‍टॉल करने के बाद एकाउंट को एक्टिव करें।

स्‍टेप 3: अब जिससे बात करनी हो, आराम से कर लें।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

गूगल हैंगआउट

गूगल हैंगआउट

बहुत कम ही लोग जानते हैं कि गूगल हैंगआउट से बात भी की जा सकती हैं। आप इसे इस प्रकार इस्‍तेमाल कर सकते हैं:

स्‍टेप 1: जीमेल से लॉगिन हों। इसके बाद गूगल हैंगआउट को डाउनलोड करके इंस्‍टॉल कर लें।

स्‍टेप 2: इंस्‍टॉल करने के बाद, जिससे बात करना चाहते हैं उसे चैट रिक्‍वेस्‍ट भेज दें या उसकी मेलआईडी पर टेक्‍स्‍ट मेल कर दें। बाद में, उसे हैंगआउट में सर्च करें।

स्‍टेप 3: अब उसे कॉल करें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
In case of emergencies, here's how you can make voice calls to your contacts without your mobile phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X