व्हाट्सएप से बेहतर है रिलायंस जियोचैट, जानें इसकी 6 खासियत!

By Agrahi
|

विदेशी एप्लीकेशन भारत में काफी ज्यादा संख्या में इस्तेमाल की जाती हैं। व्हाट्सएप, हाइक जैसी एप पहले भी भारत में काफी फेमस हैं। लाखों, करोड़ों यूज़र्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लगता है भारत की एक चैट एप अब इन सभी एप्स को टक्कर दे सकती है।

रिलायंस जियो डाँगल 2, कीमत 1,999 रुपए, जानें इसकी 5 खास बातेंरिलायंस जियो डाँगल 2, कीमत 1,999 रुपए, जानें इसकी 5 खास बातें

हम बात कर रहे हैं रिलायंस की जियोचैट की। यह एप व्हाट्सएप और हाइक जितनी ही मजेदार है साथ ही कई नए और आकर्षक फीचर्स के साथ आती है। इस एप को गूगल प्ले और आईट्यून्स स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

आईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेटआईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट

जियोचैट के काफी सारे फीचर्स आपको व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर जैसे लगेंगे, लेकिन इस एप में काफी कुछ खास और अलग है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि व्हाट्सएप की इतनी लोकप्रियता होने के बाद क्या यह एप अपनी जगह बना पाएगी? इसीलिए यहाँ हम बात कर रहे हैं उन खास फीचर्स की जो इसे अन्य से बेहतर साबित करते हैं।

नॉर्मल मैसेजिंग

नॉर्मल मैसेजिंग

जियोचैट एप में आप अपने नंबर से साइन अप कर मैसेज भेजना शुरू कर सकते हैं। यह बेहद सिम्पल है। तीनों ही एप हमेशा के लिए फ्री हैं। आप अपने दोस्तों को बिना इंटरनेट के भी मैसेज कर सकते हैं, आप जैसे ही इंटरनेट से कनेक्ट होंगे आपके मैसेज डिलीवर हो जाएंगे।

ग्रुप चैट

ग्रुप चैट

जियो चैट की सबसे अच्छी बात है कि इस एप में आप 500 सदस्यों तक का ग्रुप बना सकते हैं। जबकि व्हाट्सएप में इसकी लिमिट 256 तक है।

इमेज और फाइल
 

इमेज और फाइल

आप तीनों ही एप में पीडीएफ, डॉक्स, एमपी3 और इमेज आदि भेज सकते हैं। जबकि जियो चैट में आप इमेज को भेजते हुए उस पर डूडल कर सकते हैं जो कि व्हाट्सएप पर फिलहाल तो नहीं है।

वॉइस कॉल

वॉइस कॉल

तीनों ही एप में वॉइस कॉल सपोर्ट दिया गया है। आप अपने दोस्तों को कभी भी कॉल कर सकते हैं वो भी एक दम फ्री।

वीडियो कॉलिंग

वीडियो कॉलिंग

जियो चैट में वीडियो कॉल का सपोर्ट है। इससे भी मजेदार बात यह है कि आप इसमें ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। जबकि मैसेंजर में आप एक के साथ ही वीडियो कॉल कर सकते हैं।

फॉलो करें चैनल्स

फॉलो करें चैनल्स

जियो चैट यूज़र्स को पॉपुलर ब्रांड और कंपनियां चैनल के जरिए फॉलो करने की सुविधा देती हैं। जिससे यूज़र्स लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रमोशनल ऑफर को जान पाएं।

Best Mobiles in India

English summary
6 Key Differences Between Reliance JioChat, WhatsApp and Facebook Messenger. Read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X