आईफोन की होमबटन को सही करने की ट्रिक्‍स

|

क्‍या आप आईफोन यूजर हैं और उसमें दी गई एक ही बटन यानि होम बटन से ही आप पूरे फोन को हैंडल करते हैं। अगर ऐसे में आपके फोन की होम बटन में कोई गड़बड़ी आ जाती है या वो खराब हो जाती है तो आपके लिए समस्‍या खड़ी हो सकती है।

आईफोन की होमबटन को सही करने की ट्रिक्‍स

विंडो में नहीं चलेगा स्‍काइपविंडो में नहीं चलेगा स्‍काइप

आईफोन 4 या 4एस यूजर्स के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि होम बटन में समस्‍या आने पर उसे किस प्रकार इस्‍तेमाल किया जाएं। इसके लिए कुछ ट्रिक्‍स को अपनाया जा सकता है जो कि निम्‍न प्रकार हैं:

कैलीब्रेशन

कैलीब्रेशन

अपने आईफोन को कैलीब्रेट करें। इसके लिए आप पॉवर को ऑफ करके उसे ऑन करें।

कनेक्‍टर लगाएं

कनेक्‍टर लगाएं

होम बटन के काम न करने पर फोन में कनेक्‍टर को लगाएं और ऊपर की ओर हल्‍का सा फोर्स करें। उसके बाद उसे निकाल लें और चेक करें कि होम बटन चल रहा है या नहीं।

रिस्‍टोर

रिस्‍टोर

आप अपने आईफोन को रिस्‍टोर करके देखें। ऐसा करने से होम बटन, दुबारा काम करना शुरू कर देगी अगर उसमें हार्डवेयर सम्‍बंधी कोई समस्‍या नहीं होगी।

साफ करें

साफ करें

अगर होम बटन में कचरा या डस्‍ट हो जाती है तब भी वह काम करना बंद कर देती है। ऐसे में होम बटन को कॉटन या बारीक ब्रश से साफ कर लें।

ऑन-स्‍क्रीन होम बटन

ऑन-स्‍क्रीन होम बटन

अपने फोन में ऑन स्‍क्रीन होम बटन बना लें। इसके लिए आपको कोई छोटा सा सॉफ्टवेयर भी इंस्‍टॉल करना पड़ सकता है।

बदलवा दें

बदलवा दें

अपने होम बटन को किसी सर्विस सेंटर पर जाकर बदलवा दें। अगर आप एक्‍सपर्ट हैं तो घर पर भी ये काम कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If your iPhone home button is not working fine, you can try out a slew of tricks that will help in getting the same back to work as usual. Some of these tips include recalibrating the device, realigning the home button, cleaning the dirt, etc. Take a look!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X