यात्रा के दौरान कैसे सहेजे अपनी तस्‍वीरों को

|

अगर आप किसी यात्रा पर जाते हैं तो वहां की यादों को तस्‍वीरों में समेट लेते हैं लेकिन आप जिस भी डिवाइस में अपनी फोटोज़ को रखते हैं वो कुछ समय बाद स्‍पेस फुल दिखाने लगती है और आपको समझ में नहीं आता है कि क्‍या करें। कई बार आप फोटो को देखते हैं और कुछ फोटो को डिलीट कर देते हैं।

यात्रा के दौरान कैसे सहेजे अपनी तस्‍वीरों को

जानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमराजानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमरा

अगर आप ट्रैवल लवर है और ऐसा अक्‍सर होता है तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऐसे मौकों पर आपको क्‍या करना चाहिए और किस तरह अपनी तस्‍वीरों के कलेक्‍शन को हमेशा अपने पास रखना चाहिए। जा‍निए कुछ टिप्‍स को:

मेमोरी कार्ड से डिलीट न करें

मेमोरी कार्ड से डिलीट न करें

कभी भी तस्‍वीरों को मेमोरी कार्ड से डायरेक्‍ट डिलीट न करें। वरना बाकी की तस्‍वीरें भी कोई गड़बड़ होने पर डिलीट हो सकती है।

बैकअप ले लें

बैकअप ले लें

मेमोरी कार्ड को लैपटॉप में लगाकर सारी तस्‍वीरों को लैपी में कर लें। इससे आपका कार्ड फिर से खाली हो जाएगा।

कई कार्ड रखें
 

कई कार्ड रखें

लम्‍बे टूर पर जा रहे हों और लैपटॉप साथ में न हो, तो कई मेमोरी कार्ड साथ में रखें। इससे एक के भर जाने पर दूसरे को लगाकर फोटो खीचें।

गैजेट बैग में रखें

गैजेट बैग में रखें

अगर आपके पास कई कार्ड हो तो उसे किसी गैजेट बैग में संभालकर रखें तकि जरूरत पड़ने पर झट से निकालकर इस्‍तेमाल कर लें।

क्‍लाउड स्‍टोरेज

क्‍लाउड स्‍टोरेज

सारी तस्‍वीरों को क्‍लाउड में स्‍टोर कर लें और जब भी देखने का मन हों, वहां से देख लें। इससे उनके डिलीट होने पर भी आपके पास बैकअप रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
So what is the one thing that you are interested in while traveling and what is the one thing you treasure when you get back from your trip? The answer is obviously, Photos. Not only they say that a picture speaks thousand words, but it also stores all those beautiful memories and wonderful moments.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X