इन 7 तरीकों से रिकवर करें एंड्रायड स्मार्टफोन से डिलीट हुआ डाटा..!

By Super
|

आज स्मार्टफोन का युग है। स्मार्टफोन का स्मार्ट होना भी जरूरी है। ऐसे में, अनेक बार हम मोबाइल की मेमोरी को क्लिन के लिए अपने काम की चीजें भी डीलीट कर देते हैं और बाद में पछताते हैं। पर आज के स्मार्ट तकनीक के युग में अनेक ऐसे तरीके आ चुके हैं जिनकी मदद से हम एंड्राॅयड मोबाइल से डीलीट हुए डेटा को भी वापस पा सकते हैं।

 

बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

जरूरी केवल इतना है कि हमें इन बातों की जानकारी हो। आज हम आपको एंड्रायड मोबाइल डेटा रिकवरी के सात स्टेप्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में एंड्राॅयड डाटा रिकवरी व इजी यूज मोबी सेवर आदि एप्लिकेशन डाउनलोड करने होंगे। इन दोनों का ट्रायल वर्जन निःशुल्क है तो प्रीमियम फीचर सहित पेड वर्जन भी उपलब्ध है। स्मार्टफोन के डेटा रिकवरी के लिए जरूरी है कि आपका फोन रूट हो।

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

डेटा रिकवरी एप्लिकेशन को कंप्यूटर में इंस्टाॅल करे। अब यह आपको स्मार्टफोन को पीसी से कनेक्ट करने के लिए कहेगा। मोबाइल को पीसी से यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करें। इसके बाद आपको अपने स्मूार्टफोन का फुल ऐक्सेस देना पड़ेगा।

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप
 

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

अब स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन को चुनें। जहां पर आपको बिल्ड नंबर का आॅप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करके रखें जब तक कि यह न दिखा दे कि आपके फोन में डेवलपर्स का आॅप्शन आॅन है।

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

अब फिर से सेटिंग आॅप्शन में जाएं जहां पर आपको डेवलपर्स दिखाई देगा। अब डेवलपर्स आॅप्शन में जाकर मोबाइल में डीबगिंग को आॅन कर दें। अब मोबाइल को कनेक्ट करने पर वह आपको ऐक्सेस से सम्बंधित कुछ मैसेज दिखाएगा जिसे आपको ओके करना होगा।

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

इसके बाद अब आपका मोबाइल एप्लिकेशन के साथ कनेक्ट हो जाएगा। मोबाइल कनेक्ट हो जाने के बाद आपसे प्रश्न किया जाएगा कि आप कौन-कौन से डाॅक्यूमेंट को रिकवर करना चाहते हैं। उन्हें सलेक्ट करके आप जैसे ही क्लिक करेंगे एप्लिकेशन अपना काम शुरू कर देगा।

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

अब आपके मोबाइल की रिकवरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें करीब एक घंटा या उससे अधिक समय भी लग सकता है। उस समय तक मोबाइल को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके रखें। चूंकि डिसकनेक्ट होते ही रिकवरी की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी फर्स्ट स्टेप

आपके लिए इस बात को जान लेना जरूरी है कि एप्लिकेशन इस बात की गारंटी नहीं देता कि आपके मोबाइल का सभी डाटा रिकवर हो ही जाएगा पर अभी तक के यूजर्स के अनुभवों को देखा जाए वह सकारात्मक रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
It is really bad when your important data is deleted from Your Adnroid Phone. But we have some good news. Here are some 7 tips to recover deleted data from your smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X