स्‍मार्टफोन से ले सकते हैं ऐसी सेल्‍फी

By Aditi
|

स्‍मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के आने के बाद सेल्‍फी लेने का क्रेज इतना ज्‍यादा बढ़ गया है कि हर कोई अपनी सेल्‍फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए उतावला रहता है, खासकर लड़कियां। लड़कियों को पाउट मारकर पोज़ मारने में बहुत अच्‍छा लगता है। वैसे आप चाहें तो सेल्‍फी को कई तरीकों से ले सकते हैं।

स्‍मार्टफोन से ले सकते हैं ऐसी सेल्‍फी

मार्केट में मौजूद सबसे शानदार स्मार्टफोन है ऑनर 8मार्केट में मौजूद सबसे शानदार स्मार्टफोन है ऑनर 8

ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन आपको कैमरे को खुद से सही तरीके से पकड़ना होता है और लाइटिंग का भी ध्‍यान रखना होता है। आप चाहें तो इन तरीकों से सेल्‍फी ले सकते हैं:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

पैरों की सेल्‍फी

पैरों की सेल्‍फी

जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ चेहरे की सेल्‍फी ही लें। आप पैरों की सेल्‍फी भी ले सकती हैं और इसे अपलोड कर सकती हैं। बस पैरों में में कुछ भी सेक्‍सी सी फुटवियर या एंकलेट होनी चाहिए।

आप चाहें तो किसी बाईव्रेंट से बैकग्राउंट को भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

 

क्रॉप इन टाइट

क्रॉप इन टाइट

मान लीजिए कि सेल्‍फी बहुत अच्‍छी सी ली है लेकिन उसका बैकग्राउंट अच्‍छा नहीं है ऐसे में आप क्रॉप इन टाइट करके फेस पर फोकस डाल सकती हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

थर्ड सेल्‍फी रूल

थर्ड सेल्‍फी रूल

इस तरह की सेल्‍फी, प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स लेते हैं। लेकिन लेमैन के लिए इसे लेना कठिन हो जाता है और अगर आप लेना ही चाहते हैं तो एक साइड चेहरे को करके क्लिक लें।

वॉटर शॉट

वॉटर शॉट

नाम से आप समझ ही गए होंगे कि ये किस प्रकार की सेल्‍फी होगी। ये सेल्‍फी आपके फोन के लिए घातक हो सकती है लेकिन अगर आपका फोन वॉटर रेसिस्‍टेंट है तो आप अपने चेहरे को पानी के भीतर डुबो दें तब इस सेल्‍फी को क्लिक करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

टू-हैंड सेल्‍फी

टू-हैंड सेल्‍फी

डिवाइस को दोनों हाथों से होल्‍ड करें और तब आप सेल्‍फी को क्लिक करें। इससे सेल्‍फी में आपके दोनों हाथ आएंगे।

सेल्‍फी लेते हुए सेल्‍फी

सेल्‍फी लेते हुए सेल्‍फी

ये पोज बहुत ही सुंदर लगता है जब आप कूल अंदाज में सेल्‍फी ले रही हों और आपकी तस्‍वीर को कोई उतार ले या फिर आप पहले से सेट किए गए कैमरे को सेट कर लें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ऊपर से सेल्‍फी

ऊपर से सेल्‍फी

जरूरी नहीं है कि आप फ्रंट में ही कैमरे को रखकर सेल्‍फी लें। आप कैमरे को सिर की ओर ऊपर की तरफ ले जाएं और क्लिक कर लें। इससे भी तस्‍वीर अच्‍छी आती है।

मैजिक ऑवर में

मैजिक ऑवर में

जब भी सनसेट या सनराइज हो, या फिर मौसम बहुत ही सुहाना हो, तब आप सेल्‍फी लें। इस दौरान नेचुरल लाइट बहुत ही अच्‍छी आती है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
If you'd like to learn to take better pictures of yourself while looking totally fabulous, take a note of these poses.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X