व्‍हाट्स एप में कैसे भेजेंं बड़ी फाइलें ?

|

व्‍हाट्सएप पर आप फाइलों को आसानी से शेयर कर सकते हैं, ये फीचर 2016 में ही व्‍हाट्सएप ने प्रोवाइड किया है लेकिन अगर आपका ब्राउजर, वेब वर्जन को सपोर्ट नहीं कर रहा है तो आपके सामने मुश्किल खड़ी हो सकती है, ऐसे में क्‍या करें अथवा आपको एक ही फाइल कई लोगों को भेजनी हो, तो क्‍या करना चाहिए आदि समस्‍याओं के बारे में इस अार्टिकल में ध्‍यान से पढें।

व्‍हाट्स एप में कैसे भेजेंं बड़ी फाइलें ?

इन 8 स्‍टेप की मदद से आप अपनी मुश्किल को आसान बना सकते हैं:

249 रुपए में 6 महीने का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट!249 रुपए में 6 महीने का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट!

स्‍टेप 1: ड्रॉपबॉक्‍स एप को इंस्‍टॉल करें। अपना एकाउंट बनाएं और इसमें अपने करंट एकाउंट से लॉग इन करें।

स्‍टेप 2: अगला, अपनी एंड्रायड डिवाइस पर क्‍लाउडसेंड को इंस्‍टॉल करें। और सुनिश्चित करें कि एप, आपकी सभी फाइलों को एक्‍सेस करने की परमिशन दे रही है या नहीं।

स्‍टेप 3: ड्रॉपबॉक्‍स एप पर वापस लौटने के लिए, आपको सभी फाइल को एक्‍सेस करने के लिए क्‍लाउडसेंड के लिए ऑथराइजेशन प्रदान करने की आवश्‍यकता होती है। आप देखेगें कि एप, उसी नाम से दूसरे फोल्‍डर को क्रिएट कर देती है।

आधार कार्ड है तो 1,700 रुपए में मिल जाएगा नया आईफोन 7आधार कार्ड है तो 1,700 रुपए में मिल जाएगा नया आईफोन 7

स्‍टेप 5: क्‍वाउडसेंड को सेलेक्‍ट करने पर, सेलेक्‍टेड फाइल, ठीक उसी नाम के साथ ड्रॉपबॉक्‍स में फोल्‍डर के लिए अपलोडेड कर दी जाएगी।

व्‍हाट्स एप में कैसे भेजेंं बड़ी फाइलें ?

स्‍टेप 6: क्‍लाउडसेंड एप, फाइल साइज के लिए कोई निश्चित प्रतिबंध नहीं लगाती है। यह यूजर्स को दो तरीके से शेयर करने के लिए अलॉउ करती है। या तो फाइल को सीधे शेयर किया जा सकता है या दिए गए लिंक से संदर्भित लिंक से शेयर किया जाएं।

स्‍टेप 7: शेयर बटन पर क्लिक करते हुए, आपको शेयर करने के लिए कई विकल्‍प सामने दिखेंगे कि आपको कहां और किस प्‍लेटफॉर्म पर शेयर करना है।

व्‍हाट्स एप में कैसे भेजेंं बड़ी फाइलें ?

स्‍टेप 8: अंत में, व्‍हाट्सएप को सेलेक्‍ट करें और जिनको भी भेजना हो, उनके नाम पर टिक मारते जाएं। सभी को फाइल सेंड हो जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Sending mulitple files to all your contacts can be a tedious work. But here's how you can complete the task in just 8 simple steps. Read on

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X