..इसलिए चार्ज नहीं होता आपका फोन!

|

कई बार ऐसा होता है कि फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद भी फोन सही से चार्ज नहीं करता है। अगर ऐसा है तो जरूरी नहीं कि आपका फोन खराब हो गया हो या उसकी बैट्री वीक हो गई हो।

 

ऐसे पता करें वाई-फाई का पासवर्ड!ऐसे पता करें वाई-फाई का पासवर्ड!

कई बार बहुत छोटी सी वजह के कारण भी फोन चार्ज नहीं हो पाता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका फोन सही से चार्ज नहीं हो रहा है तो आपको सबसे पहले किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए:

भारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातेंभारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातें

धूल या लिंट हटाएं

धूल या लिंट हटाएं

अगर आपका फोन सारा वक्‍त आपकी जींस या पॉकेट में रहता है तो उसमें लिंट या डस्‍ट जाने के चांसेस काफी ज्‍यादा रहते हैं। इसलिए, किसी फाइन ब्रश से मोबाइन के चार्जर प्‍वाइंट को साफ कर लें। क्‍योंकि लिंट या धूल, पोर्ट को ब्‍लॉक कर देते हैं जिससे फोन सही तरीके से चार्ज नहीं हो पाता है।

केबल बदलें

केबल बदलें

अगर आपको फोन चार्ज करने में दिक्‍कत आ रही है तो केबल को बदल दें। इससे फर्क पड़ेगा। कई बार लम्‍बे समय तक फोन के साथ आने वाली केबल को इस्‍तेमाल करने से भी दिक्‍कत आने लगती है।

एडाप्‍टर
 

एडाप्‍टर

धूल हटा दी, केबल भी चेंज करके देख ली, लेकिन फोन अभी भी चार्ज नहीं हो रहा है तो अपने चार्जर के एडाप्‍टर को बदल लें और किसी अन्‍य एडाप्‍टर से चार्ज करके देखें।

बैट्री

बैट्री

किसी भी फोन की बैट्री की एक लिमिट होती है ऐसे में आपका फोन पुराना होने की स्थि‍ति में बैट्री की समस्‍या हो सकती है। बैट्री को बदल कर देखें, अगर फोन सही से बैकअप दे रहा है तो साफ है कि आपको फोन में नई बैट्री लगानी होगी।

सही चार्जिंग सोर्स

सही चार्जिंग सोर्स

कभी भी कहीं भी अपने चार्जर को बेकार से वायर के साथ जोड़कर फोन चार्ज न करें। फोन को चार्जिंग पर हमेशा वॉल सॉकेट से ही लगाएं, इससे वो प्रॉपर तरीके से चार्ज हो पाएगा।

बैट्री को कैलीब्रेट करें

बैट्री को कैलीब्रेट करें

कुछ मामलों में, फोन का बैट्री लेवल सही शो नहीं करता है। ऐसे में आपको चार्ज करने के बाद देखना चाहिए कि फोन कितने समय तक चल जाता है।

पानी की समस्‍या

पानी की समस्‍या

कई बार फोन में पानी गिर जाने से फोन चार्ज करना बंद कर देता है। ऐसे में आपको फोन को खोलकर सुखा देना चाहिए, हो सके तो बैट्री को भी बदल देना चाहिए। इससे फोन में नमी नहीं आएगी और वो सही से चार्ज करने लगेगा।

डिवाइस बंद कर दें

डिवाइस बंद कर दें

अगर आपका फोन चार्ज नहीं होता है या धीमे चार्ज होता है तो उसे स्‍वीच ऑफ करके चार्ज करें। इससे वो फुल चार्ज हो जाएगा और आपको अंदाजा भी हो जाएगी कि इसे चार्ज करने में पहले के मुकाबले कितना समय लग रहा है।

रोल बैक

रोल बैक

नया एंड्रायड वर्जन या सॉफ्टवेयर, बैट्री लाइफ के साथ हैवॉक को क्रिएट करता है। विशेषकर, पुरानी डिवाइस, नए सॉफ्टवेयर का लाभ उठाने के लिए ऑप्‍टीमाइज नहीं होती हैं। ऐसे में आप एंड्रायड के सॉफ्टवेयर को रोल बैक कर सकते हैं जिससे फास्‍ट चार्जिंग दुबारा होने लगेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
9 Tips and Tricks to Fix 'Phone Not Charging Properly' Issue in hindi. For more tips and tricks of phone go to hindigizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X