PUBG में खर्च करने के लिए 17 साल के लड़के ने पिता के अकाउंट से उड़ाए 16 लाख रुपए

|

पबजी मोबाइल गेम भारत में करीब एक साल से काफी लोकप्रिय हो चुका है। अब इस बार लॉकडाउन में ये गेम एक बार फिर से काफी लोकप्रिय हो गया है। घर में बैठने की वजह से बच्चे पबजी मोबाइल का गेम काफी सिद्दत से खेलने लगे हैं।

 
PUBG में खर्च करने के लिए 17 साल के लड़के ने पिता के अकाउंट से उड़ाए 16 लाख रुपए

17 साल के बच्चे ने उड़ाए 16 लाख

इस गेम की वजह से काफी महीनों से एक से बढ़कर एक अपराधों की ख़बर आ रही है। पबजी खेलने की वजह से अब 17 वर्ष के लड़के ने अपने ही पापा के अकाउंट से 16 लाख रुपए उड़ा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिता ने 16 लाख रुपए जरूरत पड़ने पर चिकित्सा खर्च के लिए रखे थे, जो उनके जिंदगी भर की कमाई थी।

 

पबजी में उड़ाए पैसे

Tribune India की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये 17 साल का युवक पंजाब का रहने वाला है। इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि उस लड़के के पास माता-पिता के तीनों अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी थी। इन अकाउंट में पैसे की पूरी जानकारी युवक को थी। 17 वर्ष का युवक पबजी मोबाइल में अपने अकाउंट को अपग्रेड करने के लिए इस्तेमाल करता था।

पिता ने इलाज के लिए रखे थे पैसे

इस नाबालिग के पिता ने बताया कि उन्हें अपने बैंक अकाउंट से निकालने गए पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पिता ने ट्रिब्यून इंडिया ने उनका नाम ना बताने का आग्रह करते हुए कहा कि वह एक सरकारी कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि वो बीमार भी रहते थे, और अपनी बीमारी का इलाज करने के लिए उन्होंने पैसे जमा कर रखे थे।

मां के मोबाइल से किया ट्रांजैक्शन

उन्होंने बताया कि युवक अपनी मां के साथ रहता था और पिता किसी दूसरी जगह पर नौकरी करते थे। पिता ने बताया कि उसने लेन-देन करने के लिए मां के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। बैंक से पैसे निकालने के बाद जो मैसेज बैंक से आता था, उसे वो मोबाइल फोन से तुरंत डिलीट कर देता था।

ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने दिनभर खेलता था पबजी

असल में आजकल लॉकडाउन के दौर में बच्चों को ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ने के लिए बच्चों को मोबाइल की जरूरत है। इस वजह से माता-पिता ने उस लड़के को भी मोबाइल दिया था और वो सोचते थे कि उनका बेटा मोबाइल में अपनी पढ़ाई कर रहा है।

पढ़ाई की आड़ में पिता के साथ किया फ्रॉड

उधर उनका बेटा पढ़ाई की आड़ में ज्यादातर वक्त पबजी मोबाइल खेलने में बिताने लगा और उससे अधिक रूचि रखने की वजह ने उसे अपने ही घर में अपने ही पिता के साथ फ्रॉड करने के लिए मजबूर कर दिया है। इस घटना के बाद पिता ने उस युवक को एक मोबाइल की दुकान में रिपेयरिंग के काम में लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इसे घर में खाली बैठने नहीं दे सकता है और ना ही पढ़ने तक के लिए भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने दे सकता हूं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Due to this game, the news of more than one crime has been reported for many months. Because of playing PUBG, now a 17 year old boy has flown Rs 16 lakh from his father's account. According to media reports, the father had kept 16 lakh rupees for medical expenses when needed, which was his lifetime income.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X