Aadhaar-PAN Link: 30 जून से पहले आधार–पैन को कर दें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें स्टेप्स

|

Aadhaar-PAN Link: अगर आपने भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से अभी तक लिंक नहीं कराया है तो 30 जून के बाद आप पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसलिए सभी आधार कार्ड धारकों को 30 जून तक Aadhaar Card को पैन से लिंक करना होगा। अगर आपने इसे अभी तक लिंक नहीं किया है, तो हमने इसके लिए नीचे विस्तार से पूरा प्रोसेस बताया है उसको फॉलो करके अभी Aadhaar-Pan Link कर सकते हैं और जुर्माने से बच सकते हैं।

Aadhaar-PAN Link: 30 जून से पहले आधार–पैन को कर दें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें स्टेप्स

Aadhaar-PAN Link: आधार कार्ड और पैन कार्ड को ऑनलाइन लिंक कैसे करें?

अगर आपने अभी तक Aadhaar-PAN Link नहीं किया है तो अभी तक मौका है और हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके लिंक कर सकते हैं और जुर्माने से बच सकते हैं। तो आइये नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जानते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आयकर की आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना हैं या आप सीधे यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं - https://incometaxindiaefiling.gov.in/

स्टेप 2: इसके बाद अब आपको Quick Link के सेक्शन में Link Aadhaar के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आपसे यहाँ आपके पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड का नंबर मांगा जाएगा।

स्टेप 4: इसके बाद आपको नीचे दायीं तरफ Validate पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब अगर आपका Aadhaar-PAN Link पहले से हो रखा है तो कुछ इस प्रकार का मैसेज Your PAN CIXXXXXX8F is already linked to given Aadhaar 24XXXXXXXX46 दिखाई देगा नहीं तो आगे अगले पेज में चला जाएगा।

स्टेप 6: अब आपकी जानकारी को वेरिफ़ाई करने के लिए OTP आयेगा उसको डालें।

स्टेप 7: इसके बाद यह मैसेज दिखाया जाएगा कि आपका अनुरोध पेंडिंग में हैं और वैलिडेट करने के लिए 24 से 48 घंटों का समय लग सकता हैं।

कैसे चेक करें कि आपका Aadhaar-PAN Link है या नहीं?

Aadhaar-PAN Link: 30 जून से पहले आधार–पैन को कर दें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आयकर की आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना हैं या आप सीधे यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं - https://incometaxindiaefiling.gov.in/

स्टेप 2: इसके बाद अब आपको Quick Link के सेक्शन में Link Aadhaar Status के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आपसे यहाँ आपके पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड का नंबर मांगा जाएगा।

स्टेप 4: अब नंबर डालने के बाद View Link Aadhaar Status के बटन पर क्लिक कर दें, अगर पहले से नहीं है तो आपको लिंक करने के लिए कहा जाएगा और लिंक है तो कुछ इस प्रकार का मैसेज Your PAN CIXXXXXX8F is already linked to given Aadhaar 24XXXXXXXX46 दिखाई देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Aadhaar- PAN Link: If you have not linked your Aadhaar card with your PAN card yet, then after June 30, a fine of Rs 1000 can be imposed on you. Therefore, all Aadhaar cardholders will have to link their Aadhaar cards with PAN by June 30.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X