आज लॉन्च होंगे नेक्स्ट जनरेशन आईफोन, ऐसे देखें एपल लाइव इवेंट!

By Agrahi
|

एपल ने कुछ ही दिनों पहले मीडिया को एक इनवाईट भेजा था, जिसमें उन्होंने 7 को होने वाले कंपनी के इवेंट के बारे में बताया था। जैसा कि उम्मीद और अनुमान है, कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन पेश करेगी। एपल के इस राज से अब पर्दा उठने ही वाला है, क्योंकि इस इवेंट के लिए अब कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है।

35वें हफ्ते में भारत के टॉप 11 फोन पर डालें एक नज़र35वें हफ्ते में भारत के टॉप 11 फोन पर डालें एक नज़र

एपल अपने नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करेगा, जिसके साथ कंपनी एपल वॉच भी पेश कर सकती है। एपल के इस इवेंट के बारे में उम्मीद की जा रही है कि यह पूरी दुनिया में लाइव टेलीकास्ट होगा। यदि आप भी एपल इवेंट लाइव देखना चाहते हैं तो आइए हम बताते हैं कि यह कैसे होगा।

जानिए मोटो M और M प्‍लस मेटल बॉडी स्‍मार्टफोन के 8 फीचरजानिए मोटो M और M प्‍लस मेटल बॉडी स्‍मार्टफोन के 8 फीचर

मैकबुक

मैकबुक

मैकबुक यूज़र्स एपल इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको मदद लेनी होगी अपने सफारी ब्राउज़र की। लेकिन आपका सफारी ब्राउज़र वर्जन 6.0.4 से ऊपर का होना चाहिए।

एपल टीवी

एपल टीवी

जो भी यूज़र्स टीवी ओएस 6.2 और ऊपर के वर्जन वाले सेकंड और थर्ड जनरेशन का एपल टीवी इस्तेमाल करते हैं वो यह इवेंट लाइव देख सकते हैं।

आईफोन, आईपैड और आईपॉड
 

आईफोन, आईपैड और आईपॉड

किसी भी आईफोन, आईपैड और आईपॉड के यूज़र्स लाइव इवेंट देख सकेंगे। लेकिन इनका iOS 7.0 या अधिक होना चाहिए।

माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र

माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र

ऐसा पहली बार है कि एपल अपने से अलग किसी अन्य डिवाइस पर सपोर्ट दे रहा है। लेकिन यदि आप विंडोज़ 10 के यूज़र हैं तो आप एज ब्राउज़र पर एपल लाइव इवेंट देख पाएंगे।

अन्य यूज़र्स

अन्य यूज़र्स

यदि आपके ऊपर दिए गए डिवाइस में से कोई भी नहीं है तो आपको ब्लॉग का सहारा लेना होगा। आप द वर्ज, इनगैजेट, एंड्रायड सेंट्रल जैसे ब्लॉग पर लाइव इवेंट देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Apple to launch iPhone 7 today here is how to watch the live event. Read for details.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X