स्मार्टफोन बन जाएगा प्रोफेशनल कैमरा, ट्राई करें ये ऐप्स

By Arunima Mishra
|

आजकल हर किसी को फोटोग्राफी करना पसंद है, इसीलिए यूजर्स स्मार्टफोन लेने से पहले कैमरा के फ़ीचर्स जरूर देखता है देखें भी क्‍यों न आखिर अब स्‍मार्टफोन हायरइंड कैमरे की जगह जो लेते जा रहे हैं।

इसका एक फ़ायदा यह भी है कि आपको हर वक़्त कैमरा ले जाने की जरूरत नहीं है, अपने फ़ोन से ही आसानी से अच्छी पिक्चर्स ले सकते हैं। ऐसे में कुछ एंड्रॉयड और आइफोन मॉडल में मैनुअल कैमरा मोड भी आपको मिल जाएगा जिसकी सेटिंग करके आप महंगे कैमरे जैसी फोटो मोबाइल से भी ले सकते हैं। लेकिन यूजर्स को यह पता नहीं होता है कि इसे उपयोग कैसे करना है।

स्मार्टफोन बन जाएगा प्रोफेशनल कैमरा, ट्राई करें ये ऐप्स

अगर आप भी अपने फोन में दिए गए मैन्‍युल मोड को प्रयोग करना नहीं जानते या इसी तरह की कोई दूसरी प्रॉब्‍लम फेस कर रहे हैं तो आज हम आपको आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने नार्मल कैमरा को प्रोफेशल कैमरे में बदल सकते हैं। आइये जानते हैं उन ऐप्स के बारे में।

1. Google कैमरा

1. Google कैमरा

गूगल कैमरा ने हाल ही में अपने एप में ऑटो HDR+ फीचर को शामिल किया है। इस फीचर ने एप को और भी खास बना दिया है। इस एप की मदद से आप अपने सामान्य कैमरे से DSLR वाली फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप 360 डिग्री फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें लेंस ब्लर मोड है जो आपको DSLR कैमरा की तरह ऑब्जेक्ट को फोकस और डिफोकस करने में मदद करता है। यह एक फ्री एप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Candy Camera

2. Candy Camera

कैंडी कैमरे के सुंदर बनाने वाले फिल्टर और साइलेंट मोड के साथ, आप कहीं भी और कभी भी खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं। इसे डेवलपर कंपनी जेपी ब्रदर्स, ने बनाया है। इसकी खास बात यह है कि आप इससे कई सारी फोटो क्लिक कर सकते हैं और उसका कोलाज बना सकते हैं। इसके साथ ही इससे क्लिक की गयी सेल्फी भी काफी मज़ेदार होती है जिसमें आप कई सारे फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Retrica

3. Retrica

यह एक फ्री एप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। रेट्रिका एप ट्म कई इफेक्ट दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल आप तस्वीर खींचनें के दौरान कर सकते हैं। रेट्रिका एप की खासियत है कि यह आईफोन जैसी फोटो क्रिएट कर सकती है। इसके साथ यह एप DSLR की तरह ही एक्सपोजर लिमिट की कम और ज्यादा कर सकता है।

4. AfterFocus

4. AfterFocus

आफ्टर फोकस में आप DSLR की तरह अपनी फोटो को ब्लर्र कर सकते हैं। यही नहीं इसके फिल्टर आपकी फोटो को नेचुरल और रिअलिस्टिक लुक देते हैं। इसके लिए आपको बस उस एरिया को मार्क करना है जिसे आपको ब्लर्र करना और बस काम होगया।

5. Photo Lab Picture Editor FX

5. Photo Lab Picture Editor FX

फ़ोटो लैब स्टाइलिश और फनी फोटो इफेक्ट्स देने के लिए एक शानदार एप हैं। जिसमें 500 से ज्यादा इफेक्ट्स दिए गए हैं,जैसे फेस फोटो मान्टाश़, फोटो फ्रेम्स , एनिमेटेड इफेक्ट्स और फोटो फिल्टर्स हैं।

Facebook Two factor authentification : Stay safe from hackers (Hindi)
6. Photo Editor Pro

6. Photo Editor Pro

फोटो एडिटर प्रो ऐप में कई अमेजिंग इफेक्ट्स और फिल्टर्स हैं। इसमें ऐसे सभी इफेक्ट्स हैं जो आप आपने फोटो को देना चाहेंगे। इफेक्ट्स ही नहीं इसमें कई ऐसे फनी स्टिकर्स और फोटो फ्रेम्स हैं जो आपके फोटो को खूबसूरत बना देते हैं।

7. Camera MX – Live Photo App

7. Camera MX – Live Photo App

एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कैमरा MX एक बेहतरीन एप है। जिससे आप लाइव शॉट फीचर्स के साथ आसानी से मूविंग इमेज क्रिएट कर सकते हैं। अपने कुछ यादगार पलों को ज़िंदा रखने के लिए आप शॉर्ट या मूविंग क्लिप बना सकते हैं।

8. Cymera – Photo & Beauty Editor

8. Cymera – Photo & Beauty Editor

Cymera अब तक का सबसे बेहतरीन सेल्फी कैमरा है। जिसमें आप सौ से भी ज्यादा सेल्फी फ़िल्टर और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं इसमें सात अलग अलग तरह के कैमरा लेंस (Divided lenses/FishEye/Lomo and more) हैं जिन से आप अपनी फोटो को और आकर्षक बना सकती हैं।

9. Snapseed

9. Snapseed

गूगल का स्नैपसीड एक और बेहतरीन क्वालिटी वाला प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप है। इसकी सबसे मज़ेदार बात है कि यूज़र किस तरह से फोटो में इफेक्ट देते हैं। सबकुछ गेस्चर से कंट्रोल किया जा सकता है। स्नैपसीड में कई लेयर और फिल्टर मौजूद हैं। आप एडिटिंग के दौरान पहले इस्तेमाल किए गए लेयर को भी हटा सकते हैं।

10. Camera360

10. Camera360

कैमरा 360 अब तक का सबसे पसंदीदा फोटो एप है जो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है। इस के ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटर प्रो से आप फनी स्टीकर, अनिमे स्काई , कार्टून इफ़ेक्ट, पोस्टर कैमरा कोलाज मेकर और फोटो फ्रेम्स जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही फोटो एडिट करके फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर भी आसानी से शेयर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are many camera apps available via third-party sources, or via Google play store, some offer great features and others not.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X