अब घर बैठे इन Apps के जरिए पा सकते हैं फटाफट लोन

By GizBot Bureau
|

कर्ज लेने के लिए भी आजकल तमाम सरकारी और निजी बैंक अपने ऐप के जरिए आपको लोन की सुविधा उपलब्‍ध कराते हैं। लोन के लिए हमें न जाने बैंक के कितने चक्‍कर लगाने पड़ते हैं, साथ ही लोन लेने की प्रक्रिया भी इतनी लंबी हो जाती है कि लोन लेने वाले इंसान के लिए ये वक्‍त निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप लोन लेने के लिए इनसे अलग विकल्प तलाश रहे हैं, तो लोन देने वाले कुछ ऐप के जरिए आसानी से लोन ले सकते हैं।

अब घर बैठे इन Apps के जरिए पा सकते हैं फटाफट लोन

होम लोन, कार व बाइक लोन और पर्सनल लोन जैसी सेवाओं के साथ ऐप का इस्तेमाल आजकल काफी ट्रेंड में है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐप के बारे में...

PaySense

PaySense ऐप आपको मेडिकल इमर्जेंसी से लेकर स्मार्टफोन खरीदने तक के लिए लोन उपलब्ध करवाती है। इस ऐप की शुरुआती शर्तों के अनुसार आवेदक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए और वो बैंक अकाउंट में प्रतिमाह 15 हजार रुपए सैलरी पाता हो। आवेदक की उम्रसीमा 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। तमाम शर्तों के साथ यह ऐप आपको 3 से 4 वर्किंग डे के भीतर राशि मुहैया करवाने का वादा करता है। ऐप के बाकी नियम आप प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड करने से पहले या बाद में पढ़ सकते हैं। एक और खास बात आपको बता दें कि पेसेंस ऐप का करार एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनैंशियल कॉर्पोरेशन) आईआईएफएल से है।

mPokket

यह ऐप स्टूडेंट लोन के लिए सबसे उपयोगी है। लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इंस्टॉल होते ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें जिसके लिए आपको आधार की जरूरत होगी। इसके बाद आप जितने पैसों का लोन अप्लाई करना चाहते हैं कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने दस्तावेज रेडी रखने होंगे। खास तौर से यह ऐप छात्रों को उनकी जरूरत में पेटीएम में कर्ज की राशि पहुंचाने का दावा करता है।

CASHe - Instant Personal Loans

इस ऐप के जरिए आप 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। अगर सारे दस्तावेज आपके पास हैं तो कुछ पलों में ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। ऐप का दावा है कि नियम और शर्तों के मुताबिक अगर आवेदक योग्य पाया जाता है तो बिना पेपरवर्क और समय खपाए कुछ ही मिनट में लोन अप्रूव हो जाएगा। इसे ऐप को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके हैं। यह ऐप एनबीएफसी से संबद्ध भानिक्स फाइनैंस ऐंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड से लोन दिलाता है।

Upwards Quick Loan

गूगल प्लेस्टोर पर 4 रेटिंग वाला यह ऐप आपको 15,000 से 50,000 तक का लोन दिलाने का दावा करता है। कंपनी दोपहिया वाहन खरीदने, मेडिकल इमर्जेंसी और घर बनाने जैसे खर्चों के लिए कर्ज मुहैया करवाती है। यह कंपनी एनबीएफसी से संबद्ध बजरंग इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए योग्य आवेदकों को पैसा देती है। अच्छी बात है कि इसमें ब्याज भी बड़ा वाजिब लगता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apps have moved well beyond simply entertainment, here we have a list of best 5 android Apps for loan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X