इन टिप्स और ट्रिक्स से अपने क्रोम को बनाएं और भी स्मार्ट

By Arunima Mishra
|

इंटरनेट की दुनिया में जब हमे कुछ भी सर्च करना होता है तो हम कई सारे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउज़र है वो है Google क्रोम।

जिसे आज लगभग 60% से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहें हैं। गूगल क्रोम ब्राउजर को सबसे ज्यादा उपयोग करने का कारण है कि यह ब्राउजर एंडरॉयड फोन में बाईडिफॉल्ड उपलब्ध होता है।

वहीं दूसरा कारण है कि यह उपयोग में आसान भी है, काफी अडवांस है और अन्य ब्राउजर की अपेक्षा थोड़ा तेज भी है। पंरतु इस ब्राउजर को और भी स्मार्ट बनाया जा सकता है।

इन टिप्स और ट्रिक्स से अपने क्रोम को बनाएं और भी स्मार्ट

इसमें कई ऐसे छुपे हुए ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप ब्राउजर के अहसास को और भी बेहतर कर सकते हैं। आइये जानते हैं क्रोम ब्राउजर की ऐसे ही 6 टिप्स और ट्रिक्स।

1. गूगल क्रोम में जल्दी से टैब को हाईड और सेव करें

1. गूगल क्रोम में जल्दी से टैब को हाईड और सेव करें

आप गूगल क्रोम में जल्दी से टैब को हाईड और सेव कर सकते हैं। यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन के द्वारा संभव है। इससे आप जिस टैब को बंद करेंगे वह गूगल क्रोम एक्सटेंशन की मदद से सेव हो जायेगा, और फिर जब आप उसे दोबारा खोंगे तो इसे आ[ आसानी से खोल सकते हैं।

2. गूगल क्रोम में चेकआउट करते समय बेस्ट कूपन को सर्च और अप्लाई करें

2. गूगल क्रोम में चेकआउट करते समय बेस्ट कूपन को सर्च और अप्लाई करें

इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप गूगल क्रोम में चेकआउट करते समय बेस्ट कूपन को सर्च और अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपका ब्राउज़र इस तरह से काम करेगा कि जब कोई भी खरीददारी करेंगे तो यह खुद ही सर्च करके बेस्ट कूपन को अप्लाई कर देंगे। इससे आपके कई सारे पैसे बचेंगे।

3 . प्राइवेट ब्राउजिंग

3 . प्राइवेट ब्राउजिंग

आप किसी दूसरे का फोन या डेस्कटॉप यूज कर रहे हैं तो डाटा चोरी होने का खतरा हमेशा बना होता है। ऐसे में आप प्राइवेट ब्राउजिंग का सहारा ले सकते हैं। गूगल के क्रोम ब्राउजर में यह फीचर है। इससे कोई भी आपका सर्च हिस्ट्री और डाउनलोड इत्यादि नहीं जान सकेगा। क्रोम में यह इनकाॅगनिटो मोड नाम से दिया गया है। क्रोम में प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए मेन्यू में जाएं और नीचे दूसरा विकल्प ही इनकाॅगनिटो मोड का मिलेगा।

4 . नाईट मोड में करे ब्राउज़िंग

4 . नाईट मोड में करे ब्राउज़िंग

गूगल क्रोम की एक खसिया है कि इसमें आप नाईट मोड विज़न है जिससे नाईट मोड कहा जाता है इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने क्रोम ब्राउज़र में नाईट मोड की सर्विस को आप आसानी से ऑन कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम को ओपन करना है।

  1. उसके बाद उसमे Chrome Web Store ओपन करे ।
  2. उसमे सर्च बॉक्स में आपको Hacker Vision सर्च कर देना है ।
  3. सर्च करने के बाद आपको उस एक्सटेंशन पर क्लिक कर देना है ।
  4. उसके बाद आपको उसमे दो ऑप्शन आएंगे Try Now और Buy For Rs.82.00 यह पेड होता है आपको Try Now फ्री वाले पर क्लिक कर देना है ।
  5. उसके बाद आपका वह एक्सटेंशन आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जायेगा और आपको Add Extension पर क्लिक कर देना है।
  6. इस तरह से आपका गूगल क्रोम में नाईट मोड इनेबल हो जाता है।

5 . एक बार में एक से ज्यादा डिवाइस में डाटा शेयर करना

5 . एक बार में एक से ज्यादा डिवाइस में डाटा शेयर करना

अब आप एक बार में एक से ज्यादा डिवाइस में डाटा शेयर कर सकते हैं वो भी गूगल क्रोम की मदद से। इसमें आप गूगल क्रोम यूजर अकाउंट फीचर का इस्तेमाल कर के डाटा को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

6 गूगल क्रोम से एडवेयर को करें रिमूव

6 गूगल क्रोम से एडवेयर को करें रिमूव

कुछ प्रकार के मैलवेयर, एडवेयर या अन्य अनवांटेड और संभावित खतरनाक सॉफ़्टवेयर होते हैं जिससे आपके पीसी को नुकसान हो सकता है। इन आपत्तिजनक प्रोग्राम्‍स का एक बड़ा और सीधा असर आपके वेब ब्राउज़र के कॉन्फ़िगरेशन और बरताव पर हो सकता है। इसलिए, ब्राउज़र की सुरक्षा उन सभी लोगों की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। Google कें डेवलपर्स ने अपने क्रोम ब्राउज़र से आपत्तिजनक प्रोग्राम ढूंढने और रिमूव करने के लिए एक छोटा टूल डेवलप किया है। यह एप्‍लीकेशन निशुल्क है और इसे इंस्‍टॉल करने की आवश्यकता भी नहीं है। यह सरल एक्सीक्यूटबले फ़ाइल है जिसे आप रन करते हैं और यह आपके लिए बाकी सारे काम करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best and Latest Google Chrome Tricks, Tips & Hacks 2018 that you can use in your browser to explore out new things in your Chrome.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X