Movies के हैं शौकीन तो यहां फ्री में ले ऑनलाइन मूवीज़ का मजा

By GizBot Bureau
|

ऑनलाइन मूवी और टीवी शोज के लिए नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसी एप्स और वेबसाइट्स काफी लोकप्रिय हैं। यूजर्स इन एप्स और वेबसाइट्स पर जाकर अपनी पसंद के कोई भी शोज और फिल्में सकते हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप अपनी पसंद की मूवी और शोज के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो हमारे पास और भी काफी विकल्‍प मौजूद हैं।

 
Movies के हैं शौकीन तो यहां फ्री में ले ऑनलाइन मूवीज़ का मजा

अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट पर फिल्में देखने के लिए आपको कुछ फिल्में पहले स्टोर करना होगा या विभिन्न सेवाओं के माध्यम से फिल्में स्ट्रीम करनी होगी। वीडियो फ़ाइलों को स्‍टोर करने के लिए उन फिल्मों के बड़े साइज़ के कारण सबसे पहले हमें उसके फॉमेट और साइज को कम करके उसको कनवर्ट करना होगा ताकि कई मूवीज़ को डिवाइज को स्‍टोर कर सकें। लेकिन यह इतना आसान काम नहीं है और प्रक्रिया समय लेने वाली है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ ऐप्‍स्‍ के बारे में जहां आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फिल्‍म देख सकते हैं...

Crackle – Movies & TV

Crackle – Movies & TV

यदि आप एंड्रॉइड पर मुफ्त में फिल्में देखना चाहते हैं तो यह सबसे लोकप्रिय ऐप है। क्रैकल - मूवीज़ एंड टीवी आपके फोन पर हॉलीवुड मूवी और टीवी शो देखने की अनुमति देता है। यहां कई लोकप्रिय टाइटल जैसे इनपेप्ले एक्सप्रेस, बिग डेडी, जॉय डार्ट, लेयर केक, एमआर डीड, पैनिक रूम, एसडब्ल्यूए, एसएनएटीएचएच जैसी फिल्‍में उपलब्ध हैं। इसमें हर महीने नई मूवीज़ एड की जाती हैं। आपको यहां से हजारों फुल टीवी सीरियल एपिसोड भी मिलेंगे। आप क्रैकल को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Tubi TV
 

Tubi TV

टूबी टीवी, नेटफ्लिक्स का एक बेहतरीन विक साबित हो सकता है। इस ऐप के जरिए आप मूवी और टीवी शोज देख सकते हैं। टूबी टीवी एंड्राइड, आईओएस, रोकू, एप्पल, एक्स बॉक्स और प्ले स्टेशन जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। टूबी टीवी में कई ऑप्शन्स हैं। इनपर जा कर आप कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, डॉक्यूमेंट्री और फैमिली मूवी देख सकते हैं। इस एप को 1 लाख 91 हजार से भी ज्यादा यूजर्स से गूगल प्ले स्टोर पर रिव्यू मिल चुके हैं।

Mega Box HD

Mega Box HD

यह एक नई फ्री फिल्में उपलब्‍ध कराने वाली एंड्रॉइड ऐप है जोकि शो बॉक्स के समान है। यह साइज में भी बहुत छोटी ऐप है। इसका साइज महज 1.8 एमबी है और आपके स्मार्टफोन के सोर्सेस को नहीं लेगा। यह उपयोगकर्ताओं को अपने एंड्रॉइड पर दो अलग-अलग क्‍वालिटी -360p और 720p में फ्री में फिल्में स्ट्रीम करने की अनुमति देता है।

Viewster

Viewster

ऑन लाइन मूवी और टीवी शोज के लिए व्यूस्टर भी एक अच्छा ऑप्शन है। व्यूस्टर एंड्राइड और आईओएस पर भी उपलब्ध है। इसके लिए आपको कोई भी मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं देना होगा। व्यूस्टर में सीधे ऑन लाइन स्ट्रीमिंग ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। व्यूस्टर को इस्तेमाल करने के लिए आपको भी किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इस एप को 73 हजार से ज्यादा यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर रिव्यू दिया है।

Cinema Box

Cinema Box

यह क्रोम कास्ट सपोर्ट, ऑफलाइन मोड, किड्स मोड और सब टाइटल सपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ एक बेहतर मूवी एप्‍लिकेशन है। यह प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है, लेकिन आपके स्मार्टफ़ोन पर इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने के स्‍टेप बाय स्‍टेप ट्यूटोरियल हैं। जिससे आप जान सकते हैं कि इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।

SnagFilms

SnagFilms

स्नैगफिल्म्स एक बेहतरीन मूव ऐप है। आप इससे ऑन लाइन मूवीज़ देख सकते हैं। स्नेगफिल्म्स एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसकी खासियत इसका अपडेशन है। स्नेगफिल्म्स में हर रोज ऑटो अपडेशन होता है, इसके चलते हर रोज सेक्शन को रिफ्रेश करने की जरुरत नहीं पड़ती है। एप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 हजार से ज्यादा यजर्स ने रिव्यू दिए हैं। साथ फ्री में कार्टून देखने के लिए कार्टून एचडी एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best Movie Android Apps for Free Movie Downloads & Watch. all Apps are free and available in Google play store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X