पुराने टैबलेट को ऐसे करें यूज़, हर कोई चाहेगा इसे

By Agrahi
|

हम में से कई यूज़र्स के पास एक पुराना टैबलेट या आईपैड होगा, जो कहीं आपके कमरे के कोने धुल जमा कर रहा होगा। जिसकी याद आपको कभी कभी आ ही जाती होगी, या हो सकता है नहीं भी आती हो। अगर ऐसा तो बता दें यह टैब आपके कई काम आ सकता है।

नोकिया 6 अब भारत में उपलब्ध, जानिए कैसे करें रजिस्टरनोकिया 6 अब भारत में उपलब्ध, जानिए कैसे करें रजिस्टर

पुराने टैबलेट को ऐसे करें यूज़, हर कोई चाहेगा इसे

आप सोच रहे होंगे कि एक पुराना टैब कौन यूज़ करना चाहेगा! इसे तो आप बेच भी नहीं सकते हैं। लेकिन यदि आप इसको बेचने की सोच रहे हैं तो एक सुझाव है आपके लिए, आज आपको इस पुराने टैबलेट के लिए ज्यादा रुपए तो मिलेंगे नहीं, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अपने घर के अन्य जरुरी काम में इस्तेमाल करें।

इन top लैपटॉप की कीमत 11,999 रु से शुरुइन top लैपटॉप की कीमत 11,999 रु से शुरु

अब ये इस्तेमाल कैसे करें और क्या करें, इसके लिए तो आपको नीचे दिए पॉइंट्स पढ़ने होंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

मिनी कंप्यूटर

मिनी कंप्यूटर

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एंड्रायड और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध है। आप इसे एक डेडिकेटेड वर्ड प्रोसेसर की तरह जर्नल लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप हर दिन या जब भी मन करे अपने आईडिया और अन्य नोट्स आदि लिख सकते हैं। साथ ही यदि आप डिस्ट्रैक्शन नहीं चाहते तो अन्य सभी ऐप्स को डिलीट कर दें।

यूनिवर्सल रिमोट

यूनिवर्सल रिमोट

आप अपने इस टैबलेट से कई चीजें कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें होम थिएटर, पीसी, एसी जैसे कई डिवाइस शामिल हैं। इसके लिए आपको कवल अपने टैबलेट में एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी जो आपके टैब के साथ कम्पेटिबल हो।

सिक्योरिटी कैमरा
 

सिक्योरिटी कैमरा

आप अपने पुराने टैबलेट या आईपैड को होम सर्विलांस टूल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। या यदि आपके घर पर छोटा बच्चा है तो आप इसे बेबी मॉनिटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके काफी काम आएगा। इसमें आपको एक सर्विलांस डाउनलोड करनी होगी।

अपनी कार में रखें मिनी टीवी

अपनी कार में रखें मिनी टीवी

अमेज़न पर कई तरह के माउंट उपलब्ध हैं। आप अपने टैबलेट को कार हेडरेस्ट पर अटैच कर इसमें टीवी शोज, मूवी आदि देख सकते हैं। इसको बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ई-रीडर

ई-रीडर

पुराने टैबलेट को इस्तेमाल करने का सबसे बेस्ट तरीका है इसे ई-रीडर के रूप में। आप अपने टैब में गूगल प्ले मैगजीन्स, किंडल या कॉमिक बुक रीडर जैसी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best uses for your old iPad or Android tablet. Read more use and details, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X