आवाज बदलने वाले ये हैं बेस्ट एंड्रॉइड Apps, जानें इनकी ख़ासियत

By GizBot Bureau
|

एंड्रॉइड फ़ोन में तमाम ऐसे फीचर्स हैं जो आपके लिए बेहद कारगार साबित हो सकते हैं बशर्ते आपको इसके बारे में सही तरीके से जानकारी होनी चाहिए. जैसे की वॉयस चेंजर ऐप! एंड्रॉइड फ़ोन में कई ऐसे वॉयस चेंजर ऐप होते हैं, जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की आवाज़ को बदल सकते हैं. इसका उपयोग आप अपने खास लोगों के साथ मजाक करने या उन्हें तंग करने के लिए कर सकते हैं. यहां इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार वॉयस चेंजर ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका यूज आप अपने एंड्रॉइड फ़ोन से दूसरों के साथ मज़े ले सकते हैं.

आवाज बदलने वाले ये हैं बेस्ट एंड्रॉइड Apps, जानें इनकी ख़ासियत

एंड्रॉइड फोन में सबसे अच्छी ख़ासियत यह होती है कि इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में लागातार अच्छे व नए ऐप इजात किये जाते रहते है. इन ऐप्स के माध्यम से आप आसानी से अपने एंड्रॉइड मोबाइल में बहुत सी बेहतरीन चीज़ें कर सकते हैं जो किसी अन्य OS (ऑपरेटिंग सिस्टम )पर संभव नहीं है.

एंड्रॉइड मोबाइल के प्ले स्टोर में इतने ऐप होते हैं कि हर किसी को आजमा पाना संभव नहीं है. जैसे वॉयस चेंजर की ही बात करें तो बहुत कम लोगों ने इसे आजमाया होगा. लेकिन शायद आज यह आर्टिकल पढ़ इसे अपने एंड्रॉइड मोबाइल में आगे जरूर आजमाना चाहेंगे. ये कुछ ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप आपके डिवाइस में किसी भी प्रकार की आवाज़ बदल सकते हैं इसी वजह से इसे वॉयस चेंजर ऐप का नाम दिया गया है. तो नीचे ऐसे शानदार ऐप्स पर एक नज़र डालें.

#1 Voice changer with effects

#1 Voice changer with effects

यह उन बेहतरीन ऐप्स में से एक है जो आपके अपने दोस्तों के साथ मज़ाक करने व उन्हें छेड़ने में मदद करता है. इस ऐप के साथ आप अपनी आवाज़ बदलते हैं और अपनी बदली हुई आवाज़ में मज़े ले सकते हैं. खास बात यह है कि यहां आप आसानी से अपनी बदली हुई आवाज रिकॉर्ड कर उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Instagram tricks : इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे हाईड करें टैग की हुई फोटोज?
#2 Best Voice Changer

#2 Best Voice Changer

इस ऐप के साथ आप अपनी आवाज़ में मैजिकल चेंज कर अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसकी मदद से आप आपके दोस्तों या अपने परिवारों के लोगों की आवाज़ को कन्वर्ट कर उसे फनी बना सकते हैं. और फिर उन्हें व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, लाइन इत्यादि के माध्यम से साझा कर सकते हैं.

#3 RoboVox Voice Changer Pro

#3 RoboVox Voice Changer Pro

रोबोवोक्स के साथ आसानी से अपनी आवाज़ बदल सकते हैं और अपनी आवाज को डरावना या मजाकिया बन सकते हैं. यहां आप प्रसिद्ध गानों के साथ छेड़छाड़ करने के साथ-साथ रोबोट की तरह आवाज़ निकाल सकते हैं. रोबोवोक्स एक वॉयस रिकॉर्डर और वॉयस चेंजिंग ऐप है जो वोकोडर तकनीक पर आधारित है. इस ऐप में 32 प्रकार की अलग-अलग आवाज़ बदलने का लुफ्त उठा सकते हैं. आप एक्स-वाई कंट्रोल फील्ड में अपनी अंगुली को स्लाइड करके पिच और मॉड्यूलेशन सेटिंग्स के साथ 32 अलग-अलग आवाज़ प्राप्त कर सकते हैं.

#4 Voice Changer

#4 Voice Changer

इस ऐप के साथ आप अपनी आवाज़ में हीलियम, कोरस, राक्षस, चिपमंक, बैकग्राउंड में बदलाव जैसे और कई अन्य मजाकिया इफेक्ट्स लागू कर सकते हैं. साथ ही आप सीधे बदले गए आवाज़ें अपने दोस्तों को साझा कर सकते हैं.

#5 Voice changer for kids

#5 Voice changer for kids

अपनी आवाज रिकॉर्ड करें, जिसके बाद यह ऐप अपना जादू दिखायेगा. इसका उपयोग करना बहुत आसान है. इसके माध्यम से बदली हुईं आवाजों को सुनकर आप और आपका परिवार मज़े लेगा, यहां से दोस्तों को भी आप अपनी बदली ही आवाज़ शेयर कर सकते हैं. प्रैंक बनाने के लिए यह एक शानदार ऐप है. इसकी मदद से आप अपनी आवाज़ में पियानों भी बजा सकते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Here we are listing such amazing apps that you will surely love to try in your android mobile as these apps can change any type of voice on your device to make it a cool one.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X