एंड्रायड फोन में ऐसे ब्लॉक करें फोन नंबर

By Agrahi
|

फोन के जरिए हम लोगों से आपस में जुड़े रह सकते हैं। कॉल, मैसेज और इन दिनों इंटरनेट की मदद से अपने परिवार, दोस्तों आदि से जुड़ा रहना बेहद आसान और पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है। खासकर जब घर से दूर हों तो इन कनेक्शन की और कनेक्शन के लिए फोन की जरुरत सबसे अधिक पड़ती है।

 

<strong>रिलायंस जियो 4G VoLTE फोन लॉन्च पर GST का असर</strong>रिलायंस जियो 4G VoLTE फोन लॉन्च पर GST का असर

एंड्रायड फोन में ऐसे ब्लॉक करें फोन नंबर

जहां एक ओर फोन से कई मीलों की दूरियां कम हो पाती है, तो वहीं कुछ लोग जबरदस्ती करीब आने की भी कोशिश करते हैं। हम बात कर रहे हैं उन अनवॉन्टेड कॉल्स की जिनका सामना लगभग हर मोबाइल फोन यूज़र करता है।

10 कारण: एंड्रायड यूज़र्स इसलिए नहीं चाहते आईफोन10 कारण: एंड्रायड यूज़र्स इसलिए नहीं चाहते आईफोन

फोन का गलत इस्तेमाल करने वाले ऐसे लोगों को ब्लॉक करना सबसे सही और बेहतर ऑप्शन होता है। यदि आप भी किसी ऐसे व्यक्ति से परेशान हैं जो आपको कॉल करते हैं, या आप नहीं चाहते कि किसी नंबर से आपको कॉल आए तो आप ये तरीका अपना सकते हैं।

बेस्ट क्विक चार्जिंग स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रु से शुरूबेस्ट क्विक चार्जिंग स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रु से शुरू

आइए जानते हैं कि एंड्रायड फोन में नंबर कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।

कॉल ब्लॉक फीचर

कॉल ब्लॉक फीचर

मार्केट में आने वाले कई एंड्रायड स्मार्टफोन बिल्ट इन कॉल ब्लॉकिंग के फीचर के साथ आते हैं। इसके जरिए इन कॉल्स को ब्लॉक करना बेहद आसान हो जाता है। हालांकि यह तरीका हर फोन में अलग हो सकता है।
अधिकतर एंड्रायड स्मार्टफोन में यह फीचर आपको फोन ऐप में मिल जाएगा।

कैसे करें ब्लॉक

कैसे करें ब्लॉक

सबसे पहले आपको फोन दी गई फोन ऐप में जाना होगा। इसके बाद आप उस कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

ऑप्शन बटन पर करें टैप
 

ऑप्शन बटन पर करें टैप

जब आप कांटेक्ट में जांएगे तो आपको ऊपर दांएं कार्नर में तीन डॉट दिखाई देंगे (अधिकतर एंड्रायड फोन में ऐसा ऑप्शन है)। वहां आपको टैप करना है और दिए गए ऑप्शन में से ब्लॉक चुनना होगा।

अलग हो सकता है तरीका

अलग हो सकता है तरीका

कई एंड्रायड स्मार्टफोन में यह तरीका अलग भी हो सकता है। इसमें एक कॉमन तरीका है कि आप उस कांटेक्ट को सेलेक्ट कर होल्ड करें।

ब्लॉक का ऑप्शन सेलेक्ट करें

ब्लॉक का ऑप्शन सेलेक्ट करें

कांटेक्ट को होल्ड करने पर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आप ब्लॉक का ऑप्शन चुन कर उस नंबर ब्लॉक कर दें। इसके बाद आपको उस नंबर से कोई कॉल नहीं आएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to block calls on Android phones? If you want the solution, read the full article in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X