CDMA है या GSM कैसे जानें ?

By Super
|

मोबाइल आज प्रत्येक मनुष्य की जरूरत बन चुका है। आज प्रत्येक कार्य ऑनलाइन होने से इसकी उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मोबाइल के इतना अधिक उपयोग करने के बाद भी शायद ही सभी लोग जानते होंगे कि यह किस प्रकार से वर्क करता करता है। आपके डिवाइस में मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां दो प्रकार के नेटवर्क उपलब्ध करवाती हैं-जीएसएम यानि Global System for Mobile Communication और सीडीएमए अर्थात् Code Division Multiple Access।

CDMA है या GSM कैसे जानें ?

याद रखें कि एक मोबाइल में एक ही नेटवर्क हो सकता है। वास्तव में मोबाइल का सीडीएमए नेटवर्क एक सीधी रेखा में चलता है। इसे यूं भी जान सकते हैं कि यदि आप कॉल करते समय एक बार कनेक्‍ट हो जाते हैं तो पूरी कॉल होने के बाद ही मोबाइल डिसकनेक्‍ट होता है पर हां इसमें कॉल कनेक्‍ट होने में ही समय लग जाता है।

CDMA है या GSM कैसे जानें ?

दूसरी ओर जीएसएम फुटकर सिस्टम है आप इसको इस प्रकार से भी समझ सकते हैं कि जब आप कहीं जाते हैं तो उस रास्ते पर एक सवारी से न जाकर रूट में सवारी को समय-समय पर बदलते रहते हैं और फिर अंत में अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं। इसे अधिक उपयोगी माना जाता है पर जिस समय रूट बिजी होता है तो इस नेटवर्क में कॉल बीच में ही डिसकनेक्‍ट हो जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे विश्व में दो प्रकार के मोबाइल नेटवर्क ही उपलब्ध हैं-जीसीएम और सीडीएमए। हर जगह इन्हीं दो नेटवर्कों का इस्तेमाल होता है। आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नेटवर्क का पता लगा सकते हैं। चलिए हम आपकी इस काम में मदद के लिए कुछ टिप्स दिए देते हैंः

CDMA है या GSM कैसे जानें ?

1. आप अपने मोबाइल सर्विस ऑपरेटर से कॉल करके भी अपने नेटवर्क की जानकारी ले सकते हैं कि आपका नेटवर्क-जीएसएम है या सीडीएमए।
2. जीएसएम और सीडीएम में अंतर करने का सबसे सरल तरीका है कि यदि आपके मोबाइल में सिम कार्ड डल सकता है तो वह जीसीएम मोबाइल होगा। परंतु यदि मोबाइल में सिम कार्ड डलने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो वह सीडीएमए डिवाइस होगा।
3. मोबाइल को खोलकर आप जांच कर सकते हैं कि उसमें सिम कार्ड स्लाॅट है कि नहीं। इसके लिए आपको मोबाइल खोलकर चैक करना होगा। अधिकांश डिवाइस में सिम कार्ड बैटरी के नीचे या साइड पर होता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
While most cell phones users are not aware that there is even a difference between wireless technologies,CDMA cell phones and GSM cell phones are very different. For the most part, buyers have chosen a wireless network technology without even realizing they have done so.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X