विंडोज़ 10 में ऐसे बदलें डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट्स

By Agrahi
|

विंडोज़ 10 में जब आप टाइप करते हैं तो इसके टेक्स्ट को सेलेक्ट कर यदि फॉन्ट चेंज किया जाए तो आप नोटिस करेंगे कि हर अल्फाबेट अलग स्टाइल में बदला जाता है. ऐसा आपके द्वारा सेलेक्ट किए हुए फॉन्ट के कारण होता है.

299 रुपए से कम में खरीदें ये टॉप मोबाइल कवर्स299 रुपए से कम में खरीदें ये टॉप मोबाइल कवर्स

विंडोज़ 10 में अब एक डिफ़ॉल्ट फॉन्ट सेट है जो कि आप सेटिंग्स पैनल, फोल्डर टाइटल आदि में देखते हैं. इस फॉन्ट को आप चेंज कर सकते हैं. विंडोज 10 में फ़ॉन्ट्स बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स.

विंडोज़ 10 में ऐसे बदलें डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट्स

बता दें कि इस मेथड में रजिस्ट्री का मॉडिफिकेशन करना जरुरी होगा, साथ ही ध्यान रहे कि यह आप बेहद सजग होकर करें. थोड़ा सा भी रजिस्ट्री एडिटर में गड़बड़ विंडोज को ख़राब कर सकता है. इसलि इसे बेहद ध्यान से करना जरुरी है.

अब कण्ट्रोल पैनल खोले और फ़ॉन्ट्स सेक्शन में जाएं, अब विंडोज के द्वारा इस्तेमाल किया गया एक्साक्ट फॉन्ट कहीं नोट करे लें.
अब नोट को ओपन करें और नीचे दिए गए डाटा के साथ एक नई फाइल बनाएं.
विंडोज़ रजिस्ट्री एडिटर 5.00
[HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\Fonts]
"Segoe UI (TrueType)"=""
"Segoe UI Bold (TrueType)"=""
"Segoe UI Bold Italic (TrueType)"=""
"Segoe UI Italic (TrueType)"=""
"Segoe UI Light (TrueType)"=""
"Segoe UI Semibold (TrueType)"=""
"Segoe UI Symbol (TrueType)"=""
[HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\FontSubstitutes]
"Segoe UI"="ENTER-NEW-FONT-NAME"
इस टेक्स्ट में जो आप फॉन्ट चाहते हैं उसे पेस्ट कर दें. इसे जहाँ "ENTER-NEW-FONT" लिखा वहां पेस्ट करें. अब इस फाइल को .reg एक्सटेंशन के साथ सेव कर दें और इसके बाद फाइल रन करें. इसके बाद आपको रजिस्ट्री एडिटर के साथ फाइल को मर्ज करने की अनुमति दें.
अब डिवाइस को रीस्टार्ट कर दें.

 
Best Mobiles in India

English summary
How to change fonts in Windows 10, here is a quick trick. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X