3 जी फोन में दौड़ने लगेगा रिलायंस जियो 4जी सिम, ट्राई करें ये टिप्‍स

By Agrahi
|

रिलायंस जियो सिम के लिए यूज़र्स अब भी बेताब हैं। हों भी क्यों न! आखिर अभी जियो 4जी का आकर्षक ऑफर खत्म होने में दो महीने से अधिक का समय बाकी हैं। जिसका मतलब है यदि आप आज भी इस 4जी सिम को लेते हैं तो आप दो महीने से अधिक समय के लिए फ्री इंटरनेट डाटा, जिसमें आपको 4जीबी डाटा लिमिट मिलती है, फ्री और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

रिलायंस जियो के टैरिफ और ऑफर तो आकर्षक हैं लेकिन इसके साथ एक परेशानी यह है कि ये केवल 4जी नेटवर्क में है। यानी कि 4जी फोन यूज़र्स ही इसका फायदा उठा सकते हैं। अब एक सिम और ऑफर के लिए कौन नया फोन खरीदेगा। यदि आप 3जी यूज़र हैं और जियो 4जी सिम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो....

तो आप नीचे दी गए स्टेप्स फॉलो करें और अपने 3जी फोन में मामूली सी सेटिंग्स कर जियो 4जी सिम का भरपूर आनंद लें। आप जो 3जी स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें इस ट्रिक के लिए कुछ चीजें होना जरुरी हैं।

ध्यान रखें

ध्यान रखें

एंड्रायड 4.4 किटकैट या उससे ऊपर
मीडियाटेक चिपसेट
ऐसे यूज़ करें 3जी फोन में 4जी सिम

एमटीके इंजीनियरिंग मोड एप

एमटीके इंजीनियरिंग मोड एप

सबसे पहले आपको एमटीके इंजीनियरिंग मोड एप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। जिसके लिए आपको यहां क्लिक करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एडवांस सेटअप

एडवांस सेटअप

इस एप से आप एडवांस सेटअप रन करवा सकते हैं, जो कि एमटीके फोन इंजीनियरिंग मोड मेनू में मिलेगा। इसे सर्विस मोड भी कहते हैं।

कोड एंटर करें

कोड एंटर करें

अब आप फोन में इंस्टॉल हुई इस एप को ओपन करें और इंजीनियरिंग मोड का मोबाइल स्पेसिफिक कोड एंटर करें।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एमटीके सेटिंग्स

एमटीके सेटिंग्स

अब एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें और प्रिफर्ड नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको 4जी LTE, WCDMA और GSM में से नेटवर्क मोड सेलेक्ट करना होगा। आप इसे सेव कर अपना फोन रीस्टार्ट करें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Change settings and use your reliance jio 4G sim in 3G smartphone. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X