इंटरनेट की स्‍पीड का पता लगाने के लिए 5 आवश्‍यक टूल

|

इंटरनेट का इस्‍तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं और इसके लिए कई तरीके के प्‍लान भी लेते हैं ताकि उन्‍हें अच्‍छी स्‍पीड मिले और वो बिना किसी समस्‍या के इंटरनेट चला पाएं।

इंटरनेट की स्‍पीड का पता लगाने के लिए 5 आवश्‍यक टूल

लेकिन जितनी स्‍पीड का प्‍लान लिया जाता है क्‍या उतनी स्‍पीड मिलती है या नहीं।

एक हफ्ते में 100 करोड़ के बिके लेनोवो वाईब के5 नोटएक हफ्ते में 100 करोड़ के बिके लेनोवो वाईब के5 नोट

ऐसे में अगर आप इंटरनेट की स्‍पीड चेक करना चाहते हैं तो आप इन 5 टूल की मदद से कर सकते हैं। जानिए इन 5 टूल के बारे में:

स्‍पीड.आईओ

स्‍पीड.आईओ

इस टूल की मदद से इंटरनेट की स्‍पीड और बैंडविड् का पता आसानी से चल जाता है। इसमें आप डाउनलोड, अपलोड और कनेक्‍शन स्‍पीड भी शो की जाती है।

बैंडविथ प्‍लेस

बैंडविथ प्‍लेस

इस टूल की मदद से आप बैंडविथ को आसानी से जान सकते हैं और इसकी परफॉरमेंस को भी देख सकते हैं।

टेस्‍टमाय.नेट

टेस्‍टमाय.नेट

यह एक टेस्‍ट सर्वर है जो कि अमेजिंग है। इसकी मदद से इंटरनेट की स्‍पीड का पता आसानी से लगाया जा सकता है।

स्‍पीकईजी.नेट

स्‍पीकईजी.नेट

यह फ्री इंटरनेट टूल है जो यूजर फ्रैंडली है और यूजर्स को इंटरनेट की स्‍पीड के अलावा भी कई चीजें जानने का मौका देता है।

नेटवर्क्‍स

नेटवर्क्‍स

यह ऑस्‍ट्रेलिया बेस्‍ड कम्‍पनी है जो इंटरनेट की स्‍पीड का पता लगाने में आपकी मदद कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
With a remarkable growth in data transfer field, the high-speed internet has become reality, not only for the organizations but for the homegrown consumers as well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X