सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में होने वाली 7 कॉमन प्रॉब्‍लम, जानिए कैसे करें फिक्‍स ?

|

सैमसंग ने सबसे पहले गैलेक्‍सी एस 5 में लॉलीपॉप अपडेट दिया था। सबसे पहले इसे पोलेंड यूजर्स को दिया गया था दूसरे देशों में अपडेट देने से पहले इसे बीटा टेस्‍ट के अंडर में यूएस और ऑस्‍ट्रेलिया में दिया गया। लॉलीपॉप अपडेट के साथ एस 5 में कई नए फीचर आए मगर इसके बाद लोगों के फोन में कुछ दिक्‍कते आनी शुरु हो गईं जैसे सबसे ज्‍यादा शिकायत बैटरी को लेकर आई।

पढ़ें: चाइना ने बनाए सैमसंग से लेकर श्‍याओमी तक के क्‍लोन

फोन का बैटरी बैकप कम हो गया साथ ही वाईफाई, ब्‍लूटूथ और फोन गर्म होने जैसे कई शिकायतें आनी शुरु हो गई हालाकि इससे फोन की परफार्मेंस में ज्‍यादा असर नहीं हुआ मगर इस दिक्‍कतों की वजह से कई लोगों ने डर की वजह से लॉलीपॉप अपडेट नही किया। अगर आपने भी गैलेक्‍सी एस 5 में लॉलीपॉप अपडेट नहीं किया तो कर लें क्‍योंकि इन प्रॉब्‍लम को आप आराम से खुद ही सॉल्‍व कर सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे ?

Battery Issue

Battery Issue

लॉलीपॉप अपडेट के साथ एस 5 में जल्‍दी बैटरी खत्‍म होने की दिक्‍कतें आनी शुरु हो गईं। अगर आपके फोन में लॉलीपॉप अपडेट करने के बाद जल्‍दी बैटरी खत्‍म होना शुरु हो गई है तो इसके लिए अपने फोन को सेफ मोड में बूट कर लें। बूट करने के लिए अपने फोन की पॉवर बटन को नीचे की ओंर दबाएं साथ में पॉवर बटन को दबाएं आपको फोन बूट होना शुरु हो जाएगा। इसके बाद आपका फोन सेफ मोड में चला जाएगा जो बैटरी को जल्‍द ड्रेन नहीं करेगा।

Wi-Fi Problems

Wi-Fi Problems

लॉलीपॉप अपग्रेड के बाद एस 5 में वाईफाई कनेक्‍टीविटी को लेकर कई दिक्‍कतें आनी शुरु हो गईं। कुछ लोगों ने स्‍लो कनेक्‍शन की भी शिकायत की इसे दूर करने के लिए अपने फोन की सेटिंग में जाए फिर कनेक्‍शन ऑप्‍शन में क्‍लिक करें इसके बाद वाईफाई ऑप्‍शन में जाए फिर हिट मेनू पर क्‍लिक करें इसके बाद एडवांस में जाकर ऑटो नेटर्वक ऑप्‍शन पर लगा टिक मार्क हटा दें।

Bluetooth Problems

Bluetooth Problems

ब्‍लूटूथ एक कॉमन प्रॉब्‍लम थी जो कई हैंडसेट में लॉलीपॉप अपग्रेड होने के बाद आनी शुरु हो गई। इसे दूर करने के लिए सेटिंग ऑप्‍शन में जाएं फिर ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन पर क्लिक करें और टूगल सर्विस को ऑफ कर दें।

Overheating Problems

Overheating Problems

गैलेक्‍सी एस 5 में लॉलीपॉप अपग्रेड के बाद फोन जल्‍दी हीट होना शुरु हो गया। पहले ऐसा तभी होता था जब यूजर कोई हैवी गेम खेलता था। ओवर हीटिंग की दिक्‍कत को दूर करने के लिए आप अपने फोन को पूरी तरह से अपडेट करें साथ ही उसमें जितनी भी एप्‍लीकेशन दी गई हैं उन्‍हें भी अपडेट रखें।

Performance Problems

Performance Problems

ऊपर दी गई दिक्‍कतें बिना दूर किए भी काम चलाया जा सकता था मगर फोन की परफार्मेंस अगर खराब हो तो उसे दूर करना थोड़ा मुश्‍किल होता है। लॉलीपॉप अपग्रेड के बाद फोन में परफार्मेंस से जुड़ी कई दिक्‍कतें आनी शुरु हो गईं।

Camera Problems

Camera Problems

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में लॉलीपॉप अपडेट के बाद कैमरा को लेकर कई इश्‍यू आने लगे। जैसे फोन का कैमरा ओपेन करते समय अपने आप बंद होने लगा। इसके लिए आप अपने फोन को रीस्‍टार्ट करें इसमें बाद एप्‍लीकेशन मैनेजर में जाकर सेटिंग में जाए और कैमरा एप में फोर्स स्‍टार्ट, क्‍लियर डेटा और क्‍लियर कैश कर दें।

Other App Problems

Other App Problems

एप्‍लीकेशन को लेकर भी कुछ यूजरों को एस 5 में दिक्‍कते आईए जैसे एप ओपेन करने के बाद अचानक से बंद हो जाना इसके लिए सबसे पहले अपने फोन को सेफ मोड में बूट कर लें और उसे स्‍विच ऑफ कर दें। स्‍विच ऑफ होने के बाद पॉवर बटन दबाएं और उसे दबाएं ही रखें जब तक सैमसंग का लोगों न आ जाए। जैसे ही पॉवर बटन छोड़ तुरंत वाल्‍यूम बटन नीचे की ओंर दबाएं रखें जब तक फोन पूरी तरह से रीबूट न हो जाए। अब स्‍क्रीन के साइड में सेफ मोड लिखकर आना शुरु हो जाएगा। वरना ये तरीका दोबारा करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung Galaxy S5 Android 5.0 Lollipop update delivers new features and enhancements to users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X