इंटरनेट ट्रिक्स जो सभी के लिए हैं जरुरी

इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन क्या जानते हैं ये ट्रिक्स?

By Agrahi
|

इंटरनेट एक ऐसी जगह जहां आपको हर तरह की जानकारी मिलेगी। आप हर चीज के बारे में इंटरनेट पर जानकारी ले सकते हैं। यह जानकारी किसी भी तरह की हो सकती है। एंटरटेनमेंट, एजुकेशनल या दुनिया भर की कोई भी अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप इंटरनेट का रुख करते हैं।

इंटरनेट ट्रिक्स जो सभी के लिए हैं जरुरी

इंटरनेट से आज लगभग हर कोई जुड़ा है। चाहे चैटिंग के जरिए हो, सोशल मीडिया के जरिए हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग। इंटरनेट ने हर चीज का अंदाज बदल दिया है। यहां तक कि लाइफस्टाइल भी बदल दिया है।

हैंग होना भूल जाएगा आपका एंड्राइड फोनहैंग होना भूल जाएगा आपका एंड्राइड फोन

हम में से कई ऐसे होंगे जो सालों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद भी ऐसी कई चीजें हैं जो आप नहीं जानते होंगे। खैर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको वो जरुरी टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे।

आखिर में बंद किया टैब कैसे खोलें

आखिर में बंद किया टैब कैसे खोलें

ऐसा कई बार होता है जब हम इंटरनेट पर काम करते हुए गलती से टैब बंद कर देते हैं। कभी कबार जरुरी काम के दौरान भी ऐसा हो जाता है। बता दें कि आप उस बंद किए टैब को खोल सकते हैं। इसके लिए आपको ctrl+shift+T प्रेस करना होगा।

रिवर्स इमेज सर्च

रिवर्स इमेज सर्च

रिवर्स सर्च एकदम आसान है, इसके लिए आपको इमेज पर राईट क्लिक कर 'सर्च गूगल फॉर दिस इमेज' पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप 'S' को होल्ड कर इमेज पर राईट क्लिक भी कर सकते हैं।

.com लिखने की जरूरत नहीं

.com लिखने की जरूरत नहीं

अब वो दिन चले गए जब किसी वेबसाइट पर जाने के लिए आपको .com अलग से टाइप करना पड़ता था। आज आप वेबसाइट का नाम लिखें और ctrl+enter प्रेस कर दें। आपके यूआरएल में .com खुद ही ऐड हो जाएगा।

नए टैब में लिंक ओपन करना

नए टैब में लिंक ओपन करना

कई बार हम जिस पेज पर हैं उसी पर रहना चाहते हैं, साथ ही जो लिंक ओपन करना है उसको नए टैब में ओपन करते हैं। इसके लिए अब आपको ctrl+लिंक पर क्लिक करना होगा।

इन्कॉगनिटो ब्राउज़र

इन्कॉगनिटो ब्राउज़र

इन्कॉगनिटो ब्राउज़र में आपकी सर्च हिस्ट्री रिकॉर्ड नहीं होती है। यही कारण है कि जबा कोई यूज़र इंटरनेट पर कुछ निजी चीजें देखना चाहता है तो इसका इस्तेमाल करता है। इन्कॉगनिटो ब्राउज़र के लिए आप ctrl+shift+N प्रेस करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cool Internet tips and tricks to make your work much easier. Read more detail about the phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X