12 से 14 साल के बच्चों के लिए CoWIN पर कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, जानें स्टेप्स

|

12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे 16 मार्च 2022 से कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के लिए योग्य हो जाएंगे और वो टीका लगवा सकते हैं। इसका मतलब है कि 2008, 2009 और 2010 में जन्म लेने वाले बच्चे वैक्सीन के लिए पात्र होंगे। देश में 12 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) और अन्य ऑथोराइज्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से वैक्सीन (COVID Vaccine) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। तो अगर आपके भी या आपके घर में 12 से 14 साल के बच्चा या बच्ची हैं तो आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

12 से 14 साल के बच्चों के लिए CoWIN पर कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, जानें स्टेप्स

12-14 साल के बच्चे अब लगवा सकते हैं कोविड-19 वैक्सीन

भारत के केंद्रीय मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने ट्विटर के माध्यम से इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन रोलआउट की घोषणा की है। पोस्ट में लिखा है, 'बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।" इस आयु वर्ग के लिए Biological E Limited की कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन लगाई जाएगी।

वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 मार्च को लाइव होगा और उसमें 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों के माता-पिता अपने वैक्सीन स्लॉट के लिए cowin.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

इसलिए हमने यहाँ यह बताया है कि आप CoWIN पोर्टल के माध्यम से कैसे अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन वैक्सीन स्लॉट को बुक करा सकते हैं। तो आइए जानते हैं डिटेल्स में कि कैसे आप ऑनलाइन CoWIN पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CoWIN पोर्टल पर 12-14 साल के बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीन को कैसे रजिस्ट्रेशन करें

स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको CoWIN पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद अब आपको साइट पर राइट साइड में सबसे ऊपर Register/Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा ऊपर क्लिक करें या यहाँ इस लिंक पर क्लिक कर दें https://selfregistration.cowin.gov.in/

स्टेप 3: इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें।

स्टेप 4: अब यहाँ लॉग इन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।

स्टेप 5: इसके बाद OTP डालकर CoWIN पोर्टल पर रजिस्टर कर दें। यदि आपने अपने लिए जब वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो लॉगिन करके भी मेम्बर्स जोड़ सकते हैं।

स्टेप 6: इसके बाद अब आपको पोर्टल पर Register Member के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7: यहाँ पर आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे कि फोटो आईडी, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग और जन्म तिथि आदि मांगी जाएगी।

स्टेप 8: अब यहाँ Register के बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 9: इसके बाद अब आपको यहाँ समय और डेट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 10: अब बुक करने के लिए Confirm के बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार इन आसान से 10 स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने बच्चे या बच्ची के लिए कोविड-19 के वैक्सीन की डोज को बुक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
CoWIN Registration Step by Step Process; How to Register Online for Covid Jabs of aged 12-14

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X