WhatsApp अपडेट के साथ डिलीट हो जाएगा आपका डेटा, जानिए बैकअप लेने का तरीका

|

आज के समय में लगभग सभी लोग WhatsApp को अपने फोन में रखना जरूरी समझते हैं। WhatsApp जिसे हमें चैटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp काफी पॉपुलर और अच्छा ऐप है। जिसके चलते यह प्लेटफॉर्म काफी विस्तार से फैल रहा है। WhatsApp अपने ऐप में आए दिन कोई ना कोई बदलाव करता रहता है। जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके।

 
WhatsApp अपडेट के साथ डिलीट हो जाएगा आपका डेटा, जानिए बैकअप लेने का तरीका

WhatsApp में अपनी चैट का बैकअप आसानी से किया जा सकता है। हालांकि, हाल ही में WhatsApp ने यूजर्स को चेताया है कि बैकअप जो एक साल से अपडेट नहीं हुआ वह गूगल ड्राइव से अपने आप डिलीट हो जाएगा। इतना ही नहीं, WhatsApp ने डेटा डिलीट करना भी शुरू कर दिया है। अगर अभी तक आपका बैकअप किया गया डेटा डिलीट नहीं हुआ है और आप उस डेटा को अपने पास रखना चाहते हैं तो, आप अभी अपने WhatsApp डेटा का बैकअप अपडेट कर सकते हैं।

 

WhatsApp में डेटा बैकअप लेने का आसान तरीका

फेसबुक के इस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में Google के साथ एक समझौता किया था। इस समझौता के चलते WhatsApp यूजर्स का डेटा गूगल ड्राइव क्लाउड सर्विस में स्टोर किया जाना था। जिससे फोन बदलने की पर भी यूजर अपने नए फोन पर आसानी से Google ड्राइव से बैकअप को रिलोड सकता है। WhatsApp का यह बड़ा कदम उन यूजर्स को चिंता में डाल सकता है जिन्होंने डेटा का बैकअप अभी तक नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में जुड़ेंगे कुछ नए फीचर्स, प्राइवेट रिप्लाई और फॉरवर्ड प्रिव्यूयह भी पढ़ें:- WhatsApp में जुड़ेंगे कुछ नए फीचर्स, प्राइवेट रिप्लाई और फॉरवर्ड प्रिव्यू

बता दें, सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर की टेस्टिंग कर रही है। जिससे व्हाट्सऐप यूजर को अब टेक्स्ट, इमेज, GIF, वीडियो या अन्य कंटेंट एक से ज्यादा यूजर को भेजने से पहले एक और स्टेप को फॉलो करना होगा। इतना ही नहीं, स्टेप को जोड़ने के बाद यूजर लिस्ट में अन्य यूजर को जोड़ने और हटाने जैसी कई चीजें कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचरयह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचर

अगर आप अपने डेटा का बैकअप करना चाहतें हैं तो आपको कुछ स्टैप्स को फॉलो करना होगा सबसे पहले आप अपने WhatsApp को खोलें। उसके बाद दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं। वहीं, सेटिंग्स में चैट्स ऑपशन का चुनाव कर चैट बैकअप पर क्लिक कीजिए। जिसके बाद आपकी चैट का बैकअप आपको मिल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Your chat back in WhatsApp can be easily done. However, recently WhatsApp has warned users that the backup that was not updated for a year will automatically be deleted from Google Drive. Not only that, WhatsApp has started to delete data. If you want to backup, then read this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X