ये है मस्त जुगाड़, इमरजेंसी मोबाइल फोन चार्जर

फोन चार्ज करने का आसान तरीका, ऐसे बनाएं ये मोबाइल फोन इमरजेंसी चार्जर।

By Agrahi
|

आज के टाइम में सबसे जरुरी स्मार्टफोन हो गया है। आप चाहे वर्किंग हों, स्टूडेंट हों या फिर हाउस वाइफ या हाउस हसबैंड, स्मार्टफोन सभी के लिए जरुरी है। हर स्मार्टफोन के लिए फोन की बैटरी एक समस्या बनी हुई है। घर से बाहर फोन को चार्ज कर पाना मुश्किल होता है।

शुरू हुई श्याओमी फैन सेल, 1 रु में मिलेगा लेटेस्ट रेड्मी नोट 4शुरू हुई श्याओमी फैन सेल, 1 रु में मिलेगा लेटेस्ट रेड्मी नोट 4

ये है मस्त जुगाड़, इमरजेंसी मोबाइल फोन चार्जर

हम आपको बता रहे हैं फोन को चार्ज करने का आसान तरीका। फोन तो चार्ज चार्जर से ही होगा, लेकिन ये चार्जर आप मिनटों में बना साकते हैं। ये है DIY इमरजेंसी मोबाइल फोन चार्जर। इसके लिए आपको चाहिए टूथपिक बॉक्स, यूएसबी, कनेक्टर और ट्रांजिस्टर 7805।

ये हैं वो 10 लोग जिन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक फॉलो करते हैंये हैं वो 10 लोग जिन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक फॉलो करते हैं

तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

सबसे पहले टूथ पिक के बॉक्स का कवर लें और यूएसबी के आकार का छोटा से छेद उसमें करें, जिससे यूएसबी कवर में फिट हो जाए।
अब ट्रांजिस्टर 7805 और कनेक्टर को आपस में जोड़ दें, इसी के साथ आपको यूएसबी की वायर भी मिलानी होगी। इन्हें ग्लू से आपस में फिक्स कर लें।

अब कनेक्टर पर एक बैटरी लगा दें। अब टूथपिक बॉक्स को बंद करें और एक अन्य अन्य यूएसबी केबल से बनाए हुए चार्जर और फोन को कनेक्ट करें। आपका जुगाड़ तैयार है।

 
Best Mobiles in India

English summary
DIY emergency mobile phone charger. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X