अपने नए लैपटॉप में कैसे इंस्‍टॉल करें गूगल क्रोम ब्राउजर ?

|

दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रयोग किए जाने वाले ब्राउजरों में से एक गूगल क्रोम को आप न सिर्फ अपने लैपटॉप में यूज़ कर सकते हैं बल्‍कि स्‍मार्टफोन और टैबलेट में भी इसे फ्री डाउनलोड करके यूज किया जा सकता है। अगर आप नया लैपटॉप लेने जा रहे हैं तो उसमें आपको इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर ब्राउजर इंस्‍टॉल मिलेगा जो माइक्रोसॉफ्ट का अपना ब्राउजर है, मगर इंटरनेट एक्‍प्‍लोर न सिर्फ स्‍पीड में काफी कम है बल्‍कि ये क्रोम की तरह यूजर फ्रेंडली भी है। नीचे दी गई स्‍लाइड में आप लैपटॉप के साथ मोबाइल में क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करने का तरीका आसानी से सीख सकते हैं।

लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले

1- Installer file को डाउनलोड करें
2- इसके लिए गूगल क्रोम साइट में "Run" या फिर "Save" ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें
3- अब फाइल आपके पीसी में डाउनलोड होनी शुरु हो जाएगी।
4- फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद उसमें क्‍लिक करें, क्‍लिक करते ही आपके पीसी में क्रोम इंस्‍टॉल होना शुरु हो जाएगा।
5- क्रोम इंस्‍टॉल होने के बाद जब पहले बार उसे ओपेन करेंगे तो उसमें कई मैसेज लिखकर आएंगे उन मैसेज की चिंता मत करें जब दोबारा क्रोम ओपेन करेंगे तो कोई मैसेज नहीं आएगा।
6- अब आप क्रोम में जो चाहे सर्च कर सकते हैं।

आपका पीसी कितनी क्षमता का होना चाहिए

1- ऑपरेटिंग सिस्‍टम सपोर्ट- विंडो एक्‍पी, विंडो विस्‍टा, विंडो 7, विंडो 8
2- कम से कम प्रोसेसर होना चाहिए- इंटेल पेंटियम 4या फिर इससे ज्‍यादा
3- फ्री मैमोरी- 350 एमबी
4- रैम- 512 एमबी

एंड्रायड फोन में क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

1

1

मोबाइल में क्रोम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर के आईकॉन पर क्लिक करें। 

2

2

गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर सर्च बॉक्‍स में Google crome लिखें और सर्च करें। 

3

3

वैसे गूगल क्रोम कई स्‍मार्टफोन में पहले से इंस्‍टॉल होता है। अगर आपके फोन में ये पहले से इंस्‍टॉल होगा तो उसमें अपग्रेड करने का ऑप्‍शन आएगा। नहीं तो इसकी जगह इंस्‍टॉल ऑप्‍शन आएगा। 

4

4

इंस्‍टॉल ऑप्‍शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में गगूल क्रोम इंस्‍टॉल होना शुरु हो जाएगा। 

5

5

इंस्‍टॉल होने के बाद आप अपने फोन की होम स्‍क्रीन में गूगल क्रोम के आईकॉन पर क्लिक करके उसमें कुछ भी सर्च कर सकते हैं। वहीं अगर क्रोम अपडेट करेंगे तो आपको अपडेट के दौरान होने वाले सभी बदलाव के बारे में जानकारी मिलेगी। 

6

6

सबसे पहले अपने पीसी में जो भी ब्राउजर दिया गया है उसे ओपेन करें और गूगल में जाकर Google crome ब्राउजर सर्च करें। 

2

2

क्रोम ब्राउजर का पेज ओपेन होने के बाद डाउनलोड क्रोम ऑप्‍शन में क्‍लिक करें, डिफॉफ्ट क्रोम ब्राउजर पर टिक मार्क लगाकर क्रोम इंस्‍टॉल करें। 

3

3

अगर आप क्रोम ब्राउजर में आने अपडेट को ऑटोमेटिक डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्‍स में भी टिकमार्क लगा दें इससे जब भी क्रोम में कोई अपडेट आएगा वो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा। 

4

4

डाउनलोड ऑप्‍शन में क्‍लिक करते ही, आपके पीसी में एक्‍टेंशन डाउनलोड हो जाएगा। 

5

5

पीसी में एक्‍टेंशन डाउनलोड होने के बाद उसे क्‍लिक करें आपके पीसी में क्रोम इंस्‍टॉल होना शुरु हो जाएगा। ये कितनी जल्‍दी इंस्‍टॉल होता है ये आपके इंटरनेट स्‍पीड पर निर्भर करता है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Chrome is a free web browser that takes just seconds to install. It's available for Windows, Mac, and Linux computers. You can also install Google ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X