फोन की लो बैटरी से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये 100% काम के ट्रिक्स

स्मार्टफोन की सबसे बड़ी समस्या है लो बैटरी, जिससे लगभग हर दूसरा यूज़र परेशान है। यदि आपको भी यह परेशानी है तो फॉलो करें यहां दी गई ट्रिक्स।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन में आज हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंटरनेट का करते हैं। चाहे वो सोशल मीडिया अपडेट हो या फिर खबरों की जानकारी या फिर व्हाट्सएप चैटिंग, सभी के लिए इंटरनेट की जरुरत होती है। इसके अलवा ऑनलाइन शॉपिंग, कैब बुकिंग यह सभी काफी जरुरी होता है। ऐसे में हमारा स्मार्टफोन बेचारा बैटरी लो होने की शिकायत करने लगता है।

फोन की लो बैटरी से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये 100% काम के ट्रिक्स

आज स्मार्टफोन की लो बैटरी हर दूसरे यूज़र्स की शिकायत है। भई दिनभर फोन पर लगे रहने से तो यह ही होगा न! चलिए खैर, ये तो थी समस्या अब इस समस्या का समाधान क्या है वो जानते हैं। स्मार्टफोन की यह समस्या जितनी कॉमन है उतना ही आसान है इसका उपाय।

जानते हैं व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट किया तो क्या होगा?जानते हैं व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट किया तो क्या होगा?

तो चलिए आपको आज हम इस आर्टिकल में ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जो आपके स्मार्टफोन की लो बैटरी की समस्या एकदम दूर कर देगा।

ब्लूटूथ बंद करें

ब्लूटूथ बंद करें

कई बार हम ब्लूटूथ ऑन करके भूल जाते हैं, जिससे बैटरी खर्च होती है। जब ब्लूटूथ की जरुरत न हो तो उसे बंद कर दें। ब्लूटूथ के अलावा वाईफाई भी जरुरत के ही समय ऑन करें।

नोटिफिकेशन बंद करें

नोटिफिकेशन बंद करें

फोन पर कई तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। इन एप्लीकेशन्स से समय समय पर मिलने वाले नोटिफिकेशन काफी बैटरी खर्च करते हैं।

वाइब्रेशन बंद करें
 

वाइब्रेशन बंद करें

यदि आपका फोन वाइब्रेट मोड पर हो तो वह सामान्य रिंगिंग मोड से अधिक बैटरी खर्च करता है। इसलिए कोशिश करें कि वाइब्रेशन मोड का कम से कम इस्तेमाल करें।

चार्जिंग के दौरान फोन न इस्तेमाल करें

चार्जिंग के दौरान फोन न इस्तेमाल करें

एक बात का सख्त ध्यान रखें, जब आपका फोन चार्जिंग पर लगा हो तो उसे इस्तेमाल न करें। ऐसे में फोन देर में चार्ज होता है और आपको लो बैटरी की समस्या हो सकती है।

फ़ोन ऑफ करे दें

फ़ोन ऑफ करे दें

यदि आपका फोन लो बैटरी लेवल पर है, और आप उसे चार्ज करने की स्थिति में नहीं है तो ऐसे में फोन ऑफ करना ही बेहतर होगा। फिर जब जरुरत हो तब आप फोन ऑन कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Follow these 100% working tricks to avoid low battery problems. Read more in hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X