फेसबुक को चलाएं अपनी मातृभाषा में

|

क्‍या आपको फेसबुक चलाने में दिक्‍कत आती है क्‍योंकि वह अंग्रेजी है। कई बार लोगों को एफबी में भाषा सम्‍बंधी दिक्‍कत होती है या फिर उन्‍हें वो मजा नहीं आता है जो उन्‍हें अपनी मातृभाषा में आता है। यदि ऐसा है तो परेशान न हों, आप अपनी ही भाषा में फेसबुक को चला सकते हैं। फेसबुक में अपनी भाषा का चयन करके उसमें चलाने की सुविधा, यूजर्स को दी गई है।

 

आइए जानते हैं कि किस प्रकार अपनी मातृभाषा में फेसबुक को चलाया जा सकता है:

 
फेसबुक को चलाएं अपनी मातृभाषा में

स्‍थानीय भाषा में चलाने से क्‍या फायदा होता है?

दूसरी भाषा में कोई बात गलत कहने से अच्‍छा है कि अपनी भाषा में कोई अच्‍छी बात कहीं जाएं। इससे आप अपनी भावनाओं को सही तरीके से एक्‍सप्रेस कर पाएंगे और सही संदेश लोगों तक पहुँचा पाएंगे। जानिए किस प्रकार अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं -

स्‍टेप 1.
अपनी भाषा में पोस्‍ट को अपडेट करने के लिए एकाउंट की सेटिंग में जाएं, जनरल सेटिंग टैब का चयन करें, ''पोस्‍ट इन मल्‍टीपल लैंग्‍वेज'' को एनेबल कर दें। अगर आपका पेज है तो सिर्फ एडमिन ही ऐसा कर सकता है।

फेसबुक को चलाएं अपनी मातृभाषा में

स्‍टेप 2.
एडिट पर क्लिक करें और सेव कर दें। इससे आपके द्वारा की जाने वाली सेटिंग सेव हो जाएगी।

इन धांसू स्मार्टफोन्स पर है 6000 रुपए तक का डिस्काउंटइन धांसू स्मार्टफोन्स पर है 6000 रुपए तक का डिस्काउंट

फेसबुक को चलाएं अपनी मातृभाषा में

स्‍टेप 3.

जब एक आर आप सेटिंग को एनेबल कर देंगे तो आप अपने पोस्‍ट की सेटिंग पर पहुँच जाएंगे और देखेंगे कि आपके सामने कुछ विकल्‍प हैं। उनमें से किसी एक भाषा के विकल्‍प का चयन कर लें, जो कि एक अतिरिक्‍त विकल्‍प होगा।

फेसबुक को चलाएं अपनी मातृभाषा में

स्‍टेप 4.

आप चाहें तो दो भाषाओं के अलावा, थर्ड लैंग्‍वेंज भी चुन सकते हैं जिसके लिए आपको पुन: ''राइट पोस्‍ट इन अनेदर लैंग्‍वेज'' पर क्लिक करके उसे एनेबल करना होगा।

व्हाट्सएप ने शुरू किया वॉइसमेल फीचर!व्हाट्सएप ने शुरू किया वॉइसमेल फीचर!

फेसबुक को चलाएं अपनी मातृभाषा में

इसके बाद जब भी किसी पोस्‍ट को करेंगे, तो आपके सामने विकल्‍प आएगा कि आप किस भाषा में अपने मित्रों को पोस्‍ट दिखाना पसदं करेंगे। उसी भाषा का चयन कर लें। इस प्रकार, आप अपनी भाषा में ही फेसबुक का आनंद उठा पाएंगे।
 
Best Mobiles in India

English summary
If you're a multilingual person who has a post to write to many of your friends, or a businessman who wants to attract more people by posting status updates on Facebook in the local dialect or your mother tongue, then you can do so by following these 4 simple steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X