व्‍हाट्सएप पर कैसे भेजें ब्‍लैंक मैसेज

सोशल चैट एप, व्‍हाट्सएप पूरी दुनिया में छाई हुई है, इस पर आप इस तरीके से ब्‍लैंक मैसेज भी भेज सकते हैं।

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप, दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा पापुलर सोशल चैट एप है। ये बहुत यूजर फ्रैंडली एप है जिसे हर कोई आसानी से चला सकता है।

 
व्‍हाट्सएप पर कैसे भेजें ब्‍लैंक मैसेज

हाल ही में इसमें वीडियो चैट का ऑप्‍शन भी आ गया है जिसकी वजह से ये ज्‍यादा कम्‍फर्टटेबल एप हो गई है और लोगों को इसके माध्‍यम से एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिल जाता है। इसके यूजर्स की संख्‍या भी दिनों-दिन इसी वजह से बढ़ती जा रही है।

ब्लैकबेरी ने भारत में पेश किए दो नए एंड्रायड स्मार्टफोनब्लैकबेरी ने भारत में पेश किए दो नए एंड्रायड स्मार्टफोन

आप इस एप में किसी को मैसेज, फोटो या वीडियो भेज सकते हैं। लेकिन क्‍या आपको इसमें किसी को ब्‍लैंक मैसेज भेजना आता है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस एप पर किसी को ब्‍लैंक मैसेज कैसे भेज सकते हैं:

स्‍टेप- 1: डाउनलोड ''नो वर्ड'' एप

स्‍टेप- 1: डाउनलोड ''नो वर्ड'' एप

सबसे पहले आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाना होगा और वहां से नो वर्ड नाम का एप इंस्‍टॉल करना होगा।

स्‍टेप - 2: एपीके को इंस्‍टॉल करें और अननोन सोर्स को इनेबल करें

स्‍टेप - 2: एपीके को इंस्‍टॉल करें और अननोन सोर्स को इनेबल करें

अब आपको एपीके को इंस्‍टॉल करना होगा और फोल्‍डर को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, आपको अपने फोन में अननोन सोर्स को इनेबल करना होगा। आप ऐसा निम्‍न प्रकार कर सकते हैं:सेटिंग - सिक्‍योरिटी - अननोन सोर्स

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍टेप - 3: नो वर्ड एप को ओपन करें
 

स्‍टेप - 3: नो वर्ड एप को ओपन करें

अब आपको नो वर्ड एप को ओपन करना होगा। इस एप को खोलने के बाद, आप एप के होम पेज पर सेंड बटन को देख सकते हैं।

स्‍टेप - 4: एप्‍लीकेशन का चयन करें

स्‍टेप - 4: एप्‍लीकेशन का चयन करें

आपको जिस भी एप पर ब्‍लैंक मैसेज भेजना हो, उसे सेलेक्‍ट कर लें। यहां आपको व्‍हाट्सएप को सेलेक्‍ट करना होगा। इसके बाद, जिसे मैसेज भेजना हो, उसका चैट बॉक्‍स ओपन करें।

स्‍टेप -5: ब्‍लैंक मैसेज गया

स्‍टेप -5: ब्‍लैंक मैसेज गया

आपके द्वारा कॉन्‍टेक्‍ट सेलेक्‍ट करते ही ब्‍लैंक मैसेज उसे चला जाएगा। इस प्रकार, आप किसी को भी ब्‍लैंक मैसेज भेज सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp quickly became the go-to option for many people with its simple and easy user interface. Here's how you can send a blank message to someone in WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X