फीफा के बचे हुए मैचों को बिना किसी परेशानी के देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

|

रूस में चल रहे फीफा विश्वकप 2018 का क्रेज़ दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। फुटबॉल फैन्स इस टूर्नामेंट को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। इस बार भारत में भी फीफा को लेकर हर ओर चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी फैन्स अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। टूर्नामेंट ने अपना आधा से अधिक सफर पूरा कर लिया है। महज कुछ दिनों बाद फुटबॉल का विश्वविजेता कौन सा देश होगा इसका खुलासा हो जाएगा। इस बार कई दिग्गज टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं. डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी का भी सफ़र इस बार जल्द ही समाप्त हो गया।

 
फीफा के बचे हुए मैचों को बिना किसी परेशानी के देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

फीफा की तमाम खबरों, स्कोर्स, लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर ऑनलाइन की मोबाइल एप्स मौजूद हैं। ये एप्स एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स के लिए हैं। अगर आप फुटबॉल के फैन हैं और ऑनलाइन मैच देखने के लिए फीफा विश्व कप 2018 लाइव स्ट्रीम चाहते हैं, तो हमने ईवेंट के लिए प्रसारण अधिकार रखने वाली सभी कंपनियों की एक आसान लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में दुनिया भर के देशों और एशिया के देशों को शामिल किया गया है, और हमने दुनिया के हर महत्वपूर्ण एरिया को कवर करने की कोशिश की है। जहां भी आप हैं, विश्व कप मैचों को देखने के लिए इस गाइड का पालन करें, और आसानी से बचे हुए मैचों का लुफ्त उठाएं।

 

भारत में

फुटबॉल मैचों का लाइव प्रसारण भारतीय समय के अनुसार अधिकतर शाम और रात के समय हो रहा है। वर्ल्ड कप के लाइव मैच देखने के लिए आप Sony TEN 2 और Sony TEN 3 चैनल देख सकते हैं। आप SONY LIV के ऐप और वेबसाइट पर जाकर वर्ल्ड के मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

नेपाल में

यहां आप सोनी के टीवी चैनलों के माध्यम से ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। नेट टीवी जैसे विकल्प हैं जो आपको सोनी चैनलों को एक छोटे से शुल्क के लिए ऑनलाइन देखने देते हैं।

बांग्लादेश में

बांग्लादेश में, आप फीफा विश्व कप 2018 मैच बांग्लादेश टेलीविजन, Maasranga टेलीविजन और Nagorik टेलीविजन पर लाइव देख सकते हैं। हालांकि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को बांग्लादेश में टूर्नामेंट के ऑनलाइन प्रसारण के अधिकार हैं, आप सोनी LIVE पर भी बाकी बचे हुए मैच का लुफ्त उठा सकते है।

पाकिस्तान में

सोनी ने पाकिस्तान में फीफा विश्व कप 2018 के लिए अधिकारों का प्रसारण किया है और इसके टीवी चैनल सभी मैचों को ऑन एयर कर रहे हैं। आप अगर पाकिस्तान में हैं तो सोनी लाइव पर मैच देख सकते हैं।

श्रीलंका में

सोनी को श्रीलंका में भी फीफा विश्व कप 2018 प्रसारित करने का अधिकार है। यहां भी आप मैच देखने के लिए सोनी LIVका प्रयोग कर सकते हैं।

USA में

संयुक्त राज्य अमेरिका में, Fox Sports और Telemundo पर फीफा विश्व कप 2018 का प्रसारण हो रहा है. बता दें, टेलीमंडो को स्पैनिश वक्ताओं में लक्षित किया गया है।

साउथ अफ्रीका में

दक्षिण अफ्रीका में फीफा विश्व कप 2018 के बचे हुए मैच को देखने के लिए आप इन चैनलों पर जा सकते हैं- SABC, Supersport, or StarTimes

आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में मेजबानी कर रहा रूस बाहर हो चुका है। वहीं इंग्लैंड और बेल्जिम की टीम नंबर 3 के पोजिशन के लिए आमने-सामने होगी। वहीं इस बार के फाइनल मुकाबले में फ़्रांस और क्रोशिया की टीम आमने-सामने होगी। अब टूर्नामेंट का आखिरी पड़ाव चल रहा है। महज कुछ ही दिनों में हमे फीफा वर्ल्ड कप 2018 की नई चैम्पियन टीम मिल जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The craze in FIFA World Cup 2018, which is being run in Russia, is being seen worldwide. If you are a fan of football and want to watch the FIFA World Cup 2018 live stream to watch online matches, then we have made an easy list of all companies holding broadcast rights for the event.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X