Secret trick : मोबाइल डेटा खत्म होने के बाद Facebook से चला सकते हैं फ्री इंटरनेट, जाने कैसे

|

आज के समय में लोगों के बीच इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. लेकिन क्या कभी सोचा है आपने अगर आप घर से बाहर हैं और डेटा खत्म हो गया है और दूर-दूर तक कुछ भी नहीं है. उस समय हमें सबसे ज्यादा फ्री इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर हम किसी करीबी से हॉटस्पॉट मांगते हैं तो कभी टेलीकॉम से डेटा पैक लेना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना किसी टेंशन के Free Internet ले सकते हैं. आपको बता दें कि फेसबुक अपने यूजर्स को यह सुविधा देता है. आप Facebook की मुफ्त वाई-फाई सेवा के साथ मुफ्त इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. यानी आपको आस-पास डेडिकेटेड हॉटस्पॉट खोजने की जरूरत नहीं होगी.

Secret trick  : मोबाइल डेटा खत्म, Facebook से चला सकते हैं इंटरनेट


इसे फॉलो कर आप पा सकते हैं Free Internet

Facebook स्थानीय व्यवसायों में वाई-फाई हॉटस्पॉट (Wi-Fi Hotspot) होते हैं और वे उन्हें verified भी करते हैं. ये वाई-फाई विश्वसनीय हैं और ज्यादातर मामलों में ये मुफ़्त हैं. बता दें कि फेसबुक के पास वाई-फाई फाउंडर नेटवर्क है, जहां से आप Free Internet का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह फीचर फेसबुक में छिपा है. Android और iOS यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Secret trick  : मोबाइल डेटा खत्म, Facebook से चला सकते हैं इंटरनेट

सबसे पहले आपको Facebook app को ओपन करना है और तीन लाइन वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद Settings और Privacy के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद आपको Find Wi-Fi के ऑप्शन में जाना होगा. इस दौरान फेसबुक आपके आस-पास उपलब्ध सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी देगा. यह Maps और Locations दोनों के बारे में भी स्पष्ट रूप से जानकारी देगा.

पढ़ें : BoAt ने कम कीमत में सबसे स्टाइलिश स्मार्टवॉच लॉन्च की! कॉल करने के लिए फोन की जरूरत नहीं

उसके बाद See More में जाने पर आपको Wi-Fi Hotspot के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी. यहां आपको Wi-Fi का नाम और स्पीड के बारे में पता चलता है इस दौरान आप को ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आप की जानकारी के लिेए बता दें कि सभी वाई-फाई हॉटस्पॉट फ्री हों नहीं हो सकते. कुछ भुगतान वाले भी होते हैं, जहां आपको इंटरनेट के लिए चार्ज करना पड़ सकता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that Facebook gives this facility to its users. You can get free internet access with Facebook's free Wi-Fi service. That is, you will not need to find dedicated hotspots nearby.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X