Google ने किया Pixel Buds Pro लॉन्च, Apple AirPods हुआ पीछे

|

Pixel Buds Pro : Google ने अपने प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स Pixel Buds Pro को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इस ईयरबड्स को 28 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी प्री-बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो जाएगी. Google के इस ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और ऑडियो स्विचिंग (Audio switching) जैसे फीचर्स हैं. यह Pixel Buds Pro आप को चार कलर वेरियंट चारकोल (Charcoal), कोरल (Coral), फोग (Fog) और लेमनग्रास (Lemongrass) में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत लगभग 15 हजार के आस पास हो सकती है.

 
वायरलेस ईयरबड्स Pixel Buds Pro लॉन्च

आइए जानते हैं Pixel Buds Pro के फीचर्स

 

Google की Pixel Buds Pro को मई में 199 डॉलर के साथ लिस्ट किया गया था. अब तक भारत में इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया गया है. Google Pixel Buds Pro को भारत के साथ अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सहित अन्य 15 देशों में भी लॉन्च करेगा. Pixel Buds Pro एक साथ दो जगह पर कनेक्ट हो जाएगा.

वायरलेस ईयरबड्स Pixel Buds Pro लॉन्च

Pixel Buds Pro की स्पेसिफिकेशन

Google Pixel Buds Pro में USB टाइप-C चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है. ईयरबड्स मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जो एक साथ एक से ज्यादा डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकती है. इस ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.0, गूगल असिस्टेंट, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है.

वायरलेस ईयरबड्स Pixel Buds Pro लॉन्च

Pixel Buds Pro की बैटरी बैकअप है खास

Pixel Buds Pro को एक बार चार्ज करने पर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 7 घंटे और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के बिना 11 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. वहीं कंपनी का दावा है कि पांच मिनट की चार्जिंग में ईयरबड्स को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 1 घंटे तक चलाया जा सकता है.

मोबाइल और ईयरबड्स लगातार अपडेट हो रहे हैं. हर कंपनी मार्केट में नये फीचर ला रहे है. इन्हीं सब में Google ने भी आपना Pixel Buds Pro लॉन्च किया है. जो कई ईयरबड्स को पीछे छोड़ दिया है. किसी भी तहर की जानकारी के लिए आप हमें मैंसेज करे. ताकि हम आप को सही जानकारी दें सकें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Google's Pixel Buds Pro was listed in May for $199. Till now its price in India has not been told. Google will launch Pixel Buds Pro along with India in 15 other countries including America, Canada, UK, Australia.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X