डेस्कटॉप Google Search में भी अब इनेबल कर सकते है डार्क मोड, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

|

Google अपनी सर्विस को लगातार अपडेट और अपग्रेड करता रहता है। यदि आपको अपने Windows या macOS Google Search पर नए डार्क थीम को आजमाने की नोटिफिकेशन मिली है, तो आप अकेले नहीं हैं। Google सर्च ने अब आधिकारिक तौर पर सभी डेस्कटॉप या पीसी यूजर्स के लिए डार्क थीम या डार्क मोड (Dark Mode) को रोल आउट करने जा रहा है।

डेस्कटॉप Google Search में भी अब इनेबल कर सकते है डार्क मोड, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

अब Google Search को भी कर सकते है Dark Mode ऑन

डार्क मोड पिछले कुछ समय से यूजर्स का पसंदीदा फीचर रहा है। जबकि डार्क मोड वास्तव में आपकी स्क्रीन को पूरी तरह से डार्क नहीं करता है, आपको डार्क ग्रे के शेड्स पर कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलता है। डार्क मोड में स्विच करने पर आपको डेस्कटॉप पर Google सर्च पर ठीक यही रंग दिखाई देगा। Google महीनों से सर्च डेस्कटॉप पर डार्क थीम के साथ टेस्टिंग कर रहा है।

यूजर्स ने अपने Google पेज को नीले से गहरे भूरे रंग में बदलने की रिपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। इसके तुरंत बाद, गूगल ने डेस्कटॉप पर चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए डार्क मोड (Google Search Dark Mode) को रोल आउट कर दिया। और अब, ग्लोबल लेवल पर सभी यूजर्स के लिए Google Search में डार्क मोड की घोषणा कर दी गई है।

डेस्कटॉप पर Google Search पर डार्क मोड को इनेबल कैसे करें?

यदि आप भी अपने पीसी या डेस्कटॉप पर Google Search में डार्क मोड या डार्क थीम को इनेबल करना चाहते हैं तो हमने यहाँ नीचे सभी स्टेप्स को बताया है, आप इसको फॉलो करके इनेबल कर सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको अपने ब्राउज़र पर Google को ओपन करें > फिर ऊपरी दाएं कोने में Setting को सेलेक्ट करें।

स्टेप 2: यहां पर आपको Search Settings पर क्लिक करना है और फिर Appearance पर क्लिक कर दें।

स्टेप 3: इसके बाद आपको यहां कई ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। आप डिवाइस डिफ़ॉल्ट, Dark और Light को चुन सकते हैं

यहां, डिवाइस डिफ़ॉल्ट ऑटोमैटिक रूप से आपके वर्तमान डिवाइस के कलर प्लान से मेल खाएगा। डार्क मोड डार्क बैकग्राउंड पर लाइट टेक्स्ट दिखाएगा। और लाइट मोड एक हल्के बैकग्राउंड पर डार्क टेक्स्ट दिखाएगा।

स्टेप 4: आप नीचे अपनी पसंद में से एक को सेलेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद Save पर क्लिक कर दें।

साथ ही आपको बता दें कि Google एकमात्र ऐसा ब्राउज़र नहीं है जो डार्क मोड ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Microsoft Edge और अन्य ने भी अपने डेस्कटॉप ब्राउज़र के लिए डार्क मोड को इनेबल किया है या टेस्टिंग कर रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google Search is officially rolling out dark theme or dark mode for all desktop or PC users. Users also have the option of Device default, dark, or light modes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X