Google Pay के माध्यम से बिजली का बिल कैसे भरें

|

Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जिसका स्वामित्व गूगल के पास है और इसे GPay के नाम से भी जाना जाता है। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स किसी को भी पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही गूगल पे से आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिलों का भुगतान और मोबाइल रीचार्ज भी कर सकते हैं।

 
Google Pay के माध्यम से बिजली का बिल कैसे भरें

Google Pay से आप अपने बिजली बिल को भी चंद ही मिनटों में भर सकते है। इसमें विभिन्न बिजली विभाग जुड़े हुए है और आसानी से पेमेंट किया जा सकता है, जिसका पूरा प्रोसेस हमने नीचे समझाया है।

 

Google Pay के माध्यम से LIC प्रीमियम का भुगतान कैसे करेंGoogle Pay के माध्यम से LIC प्रीमियम का भुगतान कैसे करें

Google Pay के माध्यम से बिजली का बिल कैसे भरें

GPay का उपयोग करके बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस हमने नीचे बताया है।

Step1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay के ऐप को ओपन करना होगा।

How to Change UPI in Google Pay: इन स्टेप्स को फॉलो करके GPay में UPI ID को चेंज करेंHow to Change UPI in Google Pay: इन स्टेप्स को फॉलो करके GPay में UPI ID को चेंज करें

Step 2: इसके बाद स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें, "+ New Payment" का ऑप्शन ढूंढें और फिर उस पर टैप करें।

Step 3: अब आगे आपको "Bill Payment" का ऑप्शन चुनें।

Step 4: अब आपको विभिन्न बिल पेमेंट ऑप्शन में से 'Electricity' का टैब चुनें।

Step 5: फिर आपको उस एजेंसी को सेलेक्ट करें जिसका Payment आप करना चाहते हैं।

Step 6: एक बार जब आप कंपनी को सेलेक्ट कर लेते हैं, तो आपको पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपने Consumer Account को लिंक करना होगा।

Google Pay: GPay में क्रेडिट या डेबिट कार्ड Add या Remove कैसे करेंGoogle Pay: GPay में क्रेडिट या डेबिट कार्ड Add या Remove कैसे करें

Step 7: अब वह Amount दर्ज करें जिसे आप बिल का भुगतान करना चाहते हैं और UPI पिन डालकर पेमेंट कर दें।

Step 8: बिजली का बिल Paid हो जाने पर, आप उस बिल को चेक कर सकते है।

बस इतना सा काम था और आपका बिजली बिल आसानी से घर बैठे ही पे हो जाएगा। इस ऑनलाइन तरीके से आपका समय बहुत बच सकता है और आपको बाहर जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
With Google Pay, you can pay your electricity bill in a few minutes. Various electricity departments are available in this app and payment can be made easily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X