पुराना हो गया है टैबलेट? ये हैं इसके कूल और हैंडी यूज़

By Agrahi
|

आपने अपने आस-पास कई गैजेट फ्रीक्स देखें होंगे। कुछ ऐसे जिनके पास ढेरों और हर तरह के गैजेट्स मौजूद होते हैं तो कुछ वो जो आय दिन अपने फोन और अन्य गैजेट्स बदलते रहते हैं और लेटेस्ट डिवाइस ही यूज़ करना पसंद करते हैं। कई बार इन नए डिवाइस के लिए अपग्रेड करते रहने पर आपके पास एक से ज्यादा फोन या टैबलेट भी हो जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप न के बराबर करते हैं।

JioPhone प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू, कैसे होगी बुकिंगJioPhone प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू, कैसे होगी बुकिंग

पुराना हो गया है टैबलेट? ये हैं इसके कूल और हैंडी यूज़

यदि आपके पास कोई एक्स्ट्रा फोन या टैब है तो आप उसे घर पर कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे मीडिया स्ट्रीमिंग के लिए, स्मार्ट रिमोट की तरह या अन्य कुछ। ऐसे आप अपने टैबलेट को इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके रूप में आप अपने टैबलेट का यूज़ कर सकेंगे।

स्ट्रीम मीडिया

स्ट्रीम मीडिया

एंड्रायड और iOS पर ढेरों मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स हैं। अपने पुराने टैबलेट डिवाइस में आप इनमें कोई एक शानदार ऐप इंस्टॉल कर इसे कम्पेटिबल स्पीकर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप म्यूजिक का मजा भी ले सकते हैं।

स्मार्ट रिमोट

स्मार्ट रिमोट

हम में से कई लोगों की इस बात की जानकारी नहीं है कि एक एंड्रायड या iOS डिवाइस को रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपने टीवी, एसी, रेफ्रीजिरेटर जैसे चीजों के लिए इन डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कई ऐप्स मिल जाएंगी, जो आपके डिवाइस को रिमोट में बदल देंगी।

पीसी कम्पैनियन

पीसी कम्पैनियन

यदि आपके पास कोई डेस्कटॉप पीसी है और आप उसे एक वर्क स्टेशन की तरह इस्तेमाल करते हैं तो यह टैबलेट आपके कई काम आ सकते हैं। आप इसे पीसी के साथ कई टास्क के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

गेमिंग कंसोल

गेमिंग कंसोल

गेमिंग के शौक़ीन हैं? अरे फिर तो आपके टैबलेट के लिए बेस्ट यूज़ है गेमिंग कंसोल के रूप में। ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करें और टैबलेट में मजे लीजिए।

ईबुक रीडर

ईबुक रीडर

Android और iOS दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई ऐप मिलेंगी जो आपके टैबलेट में किसी भी तरह के डिजिटल फाइल को पढ़ने में मदद करेंगी। ईबुक की तरह आप अपने टैबलेट का बेस्ट यूज़ कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Handy and cool uses of an old tablet or smartphone. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X