Happy Ganesh Chaturthi 2020: ऐसे डाउनलोड करें व्हाट्सऐप स्टिकर्स और भेजें बधाई

|

गणेश भगवान के बडे और महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। इस पर्व का नाम गणेश चतुर्थी है। इस बार के कोरोना वायरस की वजह से हुए संकट के कारण गणेश चतुर्थी की रौनक थोड़ी कम तो जरूर लग रही है लेकिन भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं आई है। इस बार भक्त गणेश चतुर्थी भी को भी ऑनलाइन सेलिब्रेट कर रही है। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप के जरिेए कुछ खास गणेश चतुर्थी का स्टिकर भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे रही है।

व्हाट्सऐप स्टिकर्स से भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

व्हाट्सऐप स्टिकर्स से भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 22 अगस्त, 2020 यानि आज से हुई है। आज से शुरू होकर ये पर्व अनंत चतुर्दशी तक चलता है। इस बीच में लोग इस त्योहार का मनभर आनंद लेते हैं। इस पर्व की सबसे ज्यादा धूम मुंबई में मचती है। बड़े-बड़े फिल्म सितारे भी गणेश चतुर्थी को काफी धूमधाम से मनाते हैं। इस त्यौहार के दौरान आप अपने दोस्तों को गणेशोत्सव की काफी खूबसूरत बधाई संदेश भेज सकते हैं।

व्हाट्सऐप के जरिए गणेश चतुर्थी का स्टिकर भेजें

व्हाट्सऐप के जरिए गणेश चतुर्थी का स्टिकर भेजें

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर "WhatsApp stickers for Ganesh Chaturthi" करना होगा। इसके अलावा भी आप इससे मिलता जुलता कोई व्हाट्सऐप गणेश चतुर्थी स्टिकर का कीवर्ड डाल सकते हैं।

स्टेप 2. सर्च करने के बाद आपके सामने व्हाट्सऐप स्टिकर्स के बहुत सारी लिस्ट सामने आ जाएगी। आप उनमें से किसी भी एक स्टिकर लिस्ट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

स्टेप 3. अब आप उन स्टिकर ऐप को खोलें। आप अपने पसंदीदा स्टिकर पैक को चुनें, जिसे आप व्हाट्सऐप में एड करना चाहते हैं।

व्हाट्सऐप में एड करें और भेजें

व्हाट्सऐप में एड करें और भेजें

स्टेप 4. अब आपको व्हाट्सऐप खोलना होगा। व्हाट्सऐप खोलने के बाद उस फ्रेंड के चैट बॉक्स को चुनें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं और विश करना चाहते हैं।

स्टेप 5. अब आपको इमोजी आइकॉन पर क्लिक करें और स्टिकर वाले ऑप्शन में से अपने पसंदीदा गणेश चतुर्थी वाले स्टिकर को भेजकर अपने दोस्त को इस पर्व की बधाई दें।

एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खास बात

एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खास बात

व्हाट्सऐप के गणेश चतुर्थी स्टिकर को डाउनलोड करने वाले एंड्रॉयड यूज़र्स ध्यान रखें कि आपको डिवाइस लेटेस्ट वर्ज़न से अपडेट होना चाहिए। आपके पास एक ऐसा एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए जिसका गूगल अकाउंट एक्टिव हो और इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी हो। आपको बता दें कि आईओएस यानि आईफोन में किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की पर्मिशन नहीं होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This time, devotee Ganesh Chaturthi is also celebrating online. You can wish your friends and relatives by sending some special Ganesh Chaturthi stickers through WhatsApp and wish this festival. For this, first you have to go to the play store and do "WhatsApp stickers for Ganesh Chaturthi".

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X