दिमाग में बैठा लो ये मोबाइल फोन टिप्‍स, वरना पछताओगे

By Agrahi
|

'नया स्मार्टफोन लेकर दोस्तों के साथ घूमने निकले। मार्केट से थोड़ी बहुत शॉपिंग की, घूमे-फिरे, फिर घर वापस। घर आकर देखा तो फोन ही गायब। नया फोन! डाटा का क्या होगा, जरुरी कॉन्टेक्ट्स, फोटोज, पर्सनल इनफार्मेशन..सब गया।' ये कहानी मेरी ही नहीं, बल्कि हम में से कई लोगों की है।

क्या है कंप्यूटर 'F1- F12 keys', कैसे करते हैं इनका इस्तेमाल!क्या है कंप्यूटर 'F1- F12 keys', कैसे करते हैं इनका इस्तेमाल!

फोन चोरी होने के बाद पैसे के नुकसान के साथ ही सबसे ज्यादा डर होता है डाटा का। हम सभी फोन में कई पर्सनल इनफार्मेशन रखते हैं, जो किसी गलत हाथों में लग जाए तो मुश्किल हो सकती है। इसीलिए हर स्मार्ट-फोन यूजर फोन की तरह खुद भी स्मार्ट होना जरुरी है। अपने फोन में कुछ सेटिंग्स का ध्यान रखें और आप बिलकुल सेफ हो सकते हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं इन बातों पर जो हर स्मार्टफोन यूजर को दिमाग में बैठा लेनी चाहिए-

#1

#1

यदि आपका फोन कभी चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो आप यूज़ डिवाइस मैनेजर के जरिए अपना डाटा सेफ रख सकते हैं। ये आपका डिवाइस ट्रैक और डिसएबल कर सकता है। एंड्रायड डिवाइस मैनेजर के जरिए आप फोन चोरी होने पर उससे डाटा मिटा सकती हैं।

#2

#2

अपनी सहूलियत के लिए कई यूजर काफी साधारण सा पासवर्ड या पैटर्न रखते हैं। लेकिन याद रहे ये काफी रिस्की है। यदि फोन किसी गलत व्यक्ति के पास पहुंचा तो आप के लिए रिस्क है। इसलिए अपने फोन का पासवर्ड ऐसा रखें कि कोई भी कंफ्यूज हो जाए।

#3
 

#3

आपका डाटा आपके फोन से कहीं ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। फोन चोरी होने पर भी डाटा चोरी न हो इसके लिए यूजर डाटा एन्क्रिप्ट कर सकते हैं। यह आप अपने एंड्रायड डिवाइस की सेटिंग्स में कर सकते हैं।

#4

#4

यदि आपका फोन चोरी हो जाए और चोर उससे सिम हटा दे, यूज़ ऑफ कर दे तो बात और बिगड़ सकती है। ऐसे में सिर्फ एक ही तरीका है फोन का डाटा सेफ रखने, वो है घर से फोन को एक्सेस करना। फोन में एंटी थेफ़्ट एप डाउनलोड करें। इस एप के जरिए आप घर बैठे हुए आना फोन एक्सेस कर सकते हैं।

#5

#5

फोन यदि चोरी हो जाए तो उसका गलत कामों के लिए भी उपयोग हो सकता है। आप फोन चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are 5 easy steps to safeguard your smartphone from theft!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X