स्लो चार्ज होता है आपका फोन, ऐसे करें फिक्स..!

By Super Admin
|

आज मोबाइल बहुत-सी जरूरतों को तुरंत पूरा कर देता है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि एंड्रायड मोबाइल की बैटरी जल्दी ही खत्म हो जाती है और चार्जिंग में भी काफी समय लेती है।

 

गैजेट्स! जो सर्दी में दें गर्मी का एहसास..!गैजेट्स! जो सर्दी में दें गर्मी का एहसास..!

आप भी यदि इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहा है मोबाइल की बैटरी के फास्ट चार्ज के तरीके।

मार्क और प्रिसिला के घर आई नन्हीं मैक्स, बेटी के लिए दान करेंगे 99% शेयर्समार्क और प्रिसिला के घर आई नन्हीं मैक्स, बेटी के लिए दान करेंगे 99% शेयर्स

यूएसबी केबल चैक करें!

यूएसबी केबल चैक करें!

सबसे पहले अपनी यूएसबी केबल चैक करें। कम्पीटेबल यूएसबी केबल से हमेशा मोबाइल जल्दी चार्ज होता है। इसलिए सदैव स्मार्टफोन के साथ आने वाली केवल से ही उसे चार्ज करें।

 

कमजोर पाॅवर सोर्स का इस्तेमाल न करें

कमजोर पाॅवर सोर्स का इस्तेमाल न करें

कम्प्यूटर से मोबाइल चार्ज करने पर काफी देर से चार्जिंग होती है। ऐसे में, कम बिजली सप्लाई के कारण यूएसबी केबल व पोर्ट भी खराब हो सकता है। यदि आप वायरलैस चार्जिंग इस्तेमाल करते हैं तो भी प्लग चार्जिंग की तुलना में यह आपका डिवाइस काफी स्लो चार्ज करेगा।

 

यूनिवर्सल चार्जर से ख़राब हो सकती है बैटरी
 

यूनिवर्सल चार्जर से ख़राब हो सकती है बैटरी

बाजार में बिकने वाले अनेक चार्जर जैसे यूनिवर्सल चार्जर सभी मोबाइल को चार्ज करने का दावा पेश करते हैं। ऐसे चार्जर से ना केवल फोन स्लो चार्ज होता हैं वरन ये स्मार्टफोन की बैटरी को खराब भी कर सकते हैं। अतः हमेशा मोबाइल के साथ आए चार्जर से ही अपने फोन को चार्ज करें।

 

स्मार्टफोन के चार्जर का ही करें प्रयोग

स्मार्टफोन के चार्जर का ही करें प्रयोग

कभी भी यूनिवर्सल चार्जर या गैर ब्रांडेड एडाप्टर से अपने स्मार्टफोन को चार्ज न करें। बेहतर होगा कि स्मार्टफोन के साथ आए एडाप्टर/चार्जर का ही उपयोग करें।

 

पुराने फोन को नए में बदलकर अपडेट करें

पुराने फोन को नए में बदलकर अपडेट करें

पुराने स्मार्टफोनों में भी धीमी गति से बैटरी चार्ज होती हैं। इसकी अपेक्षा नए मोबाइल तेजी से चार्ज होते हैं। यहां तक कि अनेक स्मार्टफोनों में तो टुर्बोचार्जिंग क्षमता का सपोर्ट करने वाले प्रोसेसर भी लगे होते हैं। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने पुराने फोन को नए में बदलकर अपडेट करें।

 

बैटरी को बदल दें

बैटरी को बदल दें

कई बार स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ही अपने मोबाइल में जो बैटरी देती हैं उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती। इसके अनेक उदाहरण सामने आए हैं जबकि कंपनियों ने यह माना है कि हमारी बैटरी की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। ऐसी बैटरी को बदल दें। इसके साथ-साथ जैसे-जैसे बैटरी पुरानी होती जाती है चार्जिंग में लगने वाला समय बढ़ता जाता है।

 

चार्जिंग के समय फोन से रहे दूर

चार्जिंग के समय फोन से रहे दूर

कोशिश करें कि जब भी आप मोबाइल को चार्ज करें उस समय स्मार्टफोन का उपयोग न करें। चूंकि चार्जिंग के समय स्मार्टफोन के उपयोग करने से चार्जिंग स्लो हो जाती है।

 

बैकग्राउंड ऐप्स से स्लो चार्ज होता है फ़ोन

बैकग्राउंड ऐप्स से स्लो चार्ज होता है फ़ोन

मोबाइल के बैकग्राउंड में हमेशा अनेक ऐप्स जैसे ईमेल, फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि हमेशा चलते रहते हैं। इससे मोबाइल चार्जिंग के समय स्लो हो जाता है। इसलिए जब भी स्मार्टफोन चार्ज करें तो इन ऐप्स को सेटिंग के ऐप्स आॅप्शन में जाकर बंद कर दें।

 

सेटिंग को बंद करें

सेटिंग को बंद करें

तेजी से मोबाइल चार्जिंग के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि इस्तेमाल न होने वाली चीजों को बंद कर देना चाहिए।

Best Mobiles in India

English summary
smartphon these days are very important of everyone. It helps us not only to stay connected with our near and dear ones but also in emergency. but without battery no feature will work. so here is to fix slow charging issues in phone

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X