बिना डेटा प्‍लान के कैसे चलाएं इटरनेट

By Aditi
|

ये चार एप आपको एसएमएस सर्विस के जरिए इंटरनेट की हर जानकारी को आप तक पहुँचा सकती हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अब से आपको इंटरनेट सर्फिंग के लिए डेटा प्‍लान की कोई जरूरत नहीं।

 
बिना डेटा प्‍लान के कैसे चलाएं इटरनेट

इंटरनेट की इस दुनिया में हर कोई इंटरनेट सर्फिंग करना चाहता है, क्‍योंकि इंटरनेट ही एक ऐसा माध्‍यम है जिसके जरिए देश-दुनिया की खबर को घर बैठे चुटकियों में जान सकते हैं।

18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!

इंटरनेट को मोबाइल पर चलाने के लिए डेटा प्‍लान की जरूरत होती है और इन दिनों डेटा प्‍लान काफी मंहगें हैं। ऐसे में अगर हम आपको कहें कि आप बिना डेटा प्‍लान के भी इंटरनेट की जानकारी को प्राप्‍त कर सकते हैं तो शायद आपको मज़ाक लगे।

क्या वाकई सिक्योर है आपका व्हाट्सएप?क्या वाकई सिक्योर है आपका व्हाट्सएप?

लेकिन ये सच है। आप कुछ प्रकार की एप के जरिए आसानी से एसएमएस माध्‍यम से इंटरनेट की जानकारी को आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं। जानिए इन खास एप के बारे में-

एसएमएस स्‍मार्ट (SMSmart)

एसएमएस स्‍मार्ट (SMSmart)

यह एक प्रकार की एंड्रायड एप है जो एसएमएस सर्विस को इंटरनेट से जानकारी प्रदान करने के लिए उपयोग करती है। यह बेहद अच्‍छे तरीके से निर्मित एप है जिसे इस्‍तेमाल करते हुए आपको बिल्‍कुल भी नहीं लगेगा कि आप एसएमएस कर रहे हैं। इसकी मदद से आप तुंरत डायरेक्‍शन, विकिपीडिया जानकारी, मदद ले सकते हैं। साथ ही साथ आप ट्वीटर की जानकारी भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

टेक्‍स्‍ट इंजन (TextEngine)

टेक्‍स्‍ट इंजन (TextEngine)

यह एप आपको एसएमएस सुविधा के जरिए बिना डेटा पैक का इस्‍तेमाल किए इंटरनेट की जानकारी को दे सकती है।

इसमें साइन अप बिल्‍कुल फ्री है। एक बार साइनअप करने के बाद आपको मौसम, खेल, विकिपीडिया और अन्‍य ख़बरें प्रदान की जाएगी।

 

एसएमएस हंट (SMS Hunt)
 

एसएमएस हंट (SMS Hunt)

एसएमएस हंट एक साधारण सेवा है जिसके अंतर्गत इस एप का इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स को हर दिन एक पापुलर साइट का लिंक भेजा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक प्रकार की वेबसाइट है जो यूजर्स को नए प्रोडक्‍ट को शेयर और डिस्‍कवर करने की सुविधा प्रदान करता है।

क्‍यूके एसएमएस (QKSMS)

क्‍यूके एसएमएस (QKSMS)

यह कोई विशिष्‍ट एसएमएस सर्च इंजन नहीं है। लेकिन यह इंटरनेट और एसएमएस को बांड करती है। इसके जरिए आप इंटरनेट पर उपलब्‍ध जानकारी को प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके क्विक रिप्‍लाई बॉक्‍स पर बिना कमेंट किए आप इस एप को क्‍लोज नहीं कर पाएंगे।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
If you have ever dreamed of browsing the web without an internet connection, here is your chance. Know more here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X