आपके इशारों पर चलेगा स्मार्टफोन, ऐसे करें जेस्चर फीचर यूज

|

एंड्रॉइड स्मार्टफोन आजकल की इस आधुनिक दुनिया में लगभग सभी लोगों के पास मौजूद है। दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के चरण में काफी तेजी आई है।

कुछ साल पहले तक भारत में बहुत कम लोग ही इस स्मार्टफोन के बारे में जानते थे, लेकिन आज शहर से लेकर गांव तक लगभग सभी लोग एंड्रॉइड स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

आपके इशारों पर चलेगा स्मार्टफोन, ऐसे करें जेस्चर फीचर यूज

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में बहुत तरह के फीचर्स मौजूद रहते हैं। इस फोन के जरिए लोगों को बहुत सारे कामों में आसानी हो जाते है।

स्मार्टफोन में जेस्चर फीचर-

स्मार्टफोन में जेस्चर फीचर-

ऐसा ही एक फीचर है जेस्चर, जिसमें स्मार्टफोन आपके हाथों के जेस्चर के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। जैसे मान लीजिए आपको फोन में टॉर्च ऑन करना है, तो फोन दाएं-बाएं-दाएं तरफ घुमाने पर ये ऑन हो जाएगी। जेस्चर फीचर में कॉल पिक करने, कॉल कट करने जैसे कई काम किए जा सकते हैं। जेस्चर फीचर यूजर के लिए काफी सुविधाजनक और क्विक होता है और इसके लिए फोन को भी बार-बार अनलॉक नहीं करना होता है।

फॉलो करें ये स्टेप्स-

फॉलो करें ये स्टेप्स-

अगर आपके स्मार्टफोन में जेस्चर फीचर की सुविधा भी जुड़ जाए तो कैसा होगा। हालांकि कुछ फोन मैं पहले से ही जेस्चर फीचर मौजूद है, लेकिन फिर भी कुछ फोन में अभी भी यह सुविधा अवेलेबल नहीं है। हम अपने इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कुछ प्रक्रियाओं के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जेस्चर फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं।

1. Using Quickify App
 

1. Using Quickify App

इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आप अपने फोन में जेस्चर फीचर की सुविधा आसानी से उपयोग कर पाएंगे। अगर आप अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर हमेशा अपने मनपसंद आइकॉन को रखना चाहते हैं या आप कभी भी किसी भी पसंदीदा आइकॉन को ढूंढने में किसी भी तरह की परेशानी झेलना नहीं चाहते तो आपके लिए कोई Quickify ऐप काफी उपयोगी साबित होगा। इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आप जेस्चर फीचर की सुविधा बड़ी आसानी से उठा सकते हैं।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें
2. Using Nova Launcher Prime App

2. Using Nova Launcher Prime App

स्टेप 1: इस ऐप में भी बहुत शानदार फीचर मौजूद है जिसके जरिए आप जैसे सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद नीचे लिखी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 2:

स्टेप 2:

इंस्टॉल करने के बाद नोवा सेटिंग एरिया (Nova Setting Area) में जाएं यहां आपको Gestures &inputs नाम का एक विकल्प मिलेगा।

स्टेप 3:

स्टेप 3:

Gestures &inputs को क्लिक करने के बाद आपको कई अनेक तरीके से झज्जर दिखाई देंगे इनमें से आप अपने पसंदीदा जेस्चर को चुनकर अपने स्मार्टफोन में सेट कर सकते हैं इंजेक्शन को उपयोग करने के बारे में जानकारी भी आपको वहां से प्राप्त हो जाएगी

स्टेप 4:

स्टेप 4:

इस तरीके से आप अपने फोन में जेस्चर फीचर की सुविधा को सेट कर सकते हैं।

3. Using Google Gesture Search

3. Using Google Gesture Search

Google में हर तरह की समस्या का समाधान मिल जाता है तो Android स्मार्टफोन के लिए जेस्चर फीचर की सुविधा कैसे नहीं मिलेगी। Google का जेस्चर सर्च इंजन काफी शानदार ऐप है जिसके जरिए आप अपने फोन में जेस्चर सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने फोन के होम स्क्रीन पर कांटेक्ट, सेटिंग, कैमरा, एप्लीकेशन, म्यूजिक, गेम्स आदि को जेस्चर फीचर की सुविधा से कंट्रोल कर सकते हैं।

इस तरह से हमने आपको अपने स्मार्टफोन में जेस्चर सुविधा का उपयोग करने के लिए कुछ खास एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी। इस तरह से और भी कई एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है। इसके जरिए आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जेस्चर सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप हमारी जानकारी से संतुष्ट हैं तो कमेंट जरूर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Most of the latest android phone already have this feature inbuilt and in other, this is still missing up. That’s is why we are here to guide you in this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X