ऐसे एप्‍लाई करें ऑनलाइन पैन कार्ड ?

By Super
|

देश में तकनीक का तेजी से विस्तार हो रहा है। सरकार की भी मंशा है कि ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा दिया जाए। ऐसे में, आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है जो आज हम आपको दे रहे हैं कि कैसे हम घर बैठे ऑनलाइन पैनकार्ड का एप्लिकेशन कर सकते हैं।

पढ़ें: सबसे फास्‍ट मोबाइल ब्राउजर के बारे में जानिए 10 खास बातें

आपको बता दे कि पेनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन बेहद सरल है। इसके लिए सबसे पहले आपको निम्नलिखित डॉक्‍यूमेंट इकट्ठे करने होंगेः

1.

1.

आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो सहित राशन कार्ड, आम्र्स लाइसेंस, फोटो सहित पेंशन कार्ड आदि में से कोई एक।

2.

2.

आधार कॉर्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्ट आफिस/बैंक पासबुक जिसमें आवेदक का पूरा नाम पता हो, बिजली बिल, फोन का लैंडलाइन बिल/ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल, गैस कनेक्शन कॉर्ड, क्रेडिट कॉर्ड स्टेटमेंट आदि में से कोई एक।

3.

3.

नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, 10वीं पास का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक।

4.

4.

दो पासपोर्ट फोटो।

ऑनलाइन ऐसे करे अप्लाईः

1. यह सभी डॉक्‍यूमेंट इकट्ठे करने के बाद सबसे पहले एनएसडीएलकी वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pan/form49A.html पर जाए।
2. एप्लाई फॉर ए न्यू पैन कार्ड के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर individual चुनें।
3. फिर फार्म को भरना शुरू करें। किसी प्रकार की सहायता के लिए https://tin.tin.nsdl.com/pan/form49A.html पर जाए या 18001801961 पर

कॉल करें।
4. प्रथम फील्ड एओ को जानने के लिए 18001801961 पर कॉल करें।
5. फार्म भरने के बाद अब आप अपने एप्लिकेशन को पैन कार्ड ऑफिस भेज दें। पर याद रखें सभी डॉक्‍यूमेंट की कॉपी जरूर साथ भेजें।
6. वहां पर आपके एप्लिकेशन को प्रोसेस किया जाएगा और इसके बाद पैन कॉर्ड बनाकर आपके घर के पते पर भिजवा दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Apply online for new PAN card. Apply for new Permanent Account Number (PAN) to Income Tax Department through an online Form 49A. Users can apply for new PAN by selecting a category of applicant such as individual, firm.....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X