घर बैठ अपने फोन में कैसे लगाएं स्क्रीन प्रोटेक्टर!

By Agrahi
|

फोन नया हो या पुराना सबको प्यारा होता है। प्यारा से कहीं ज्यादा वो हमारी जरुरत भी होता है। फोन के बिना आज शायद ही कोई व्यक्ति रह पता हो। कई लोग तो फोन से शादी भी कर लेते हैं। खैर हम ऐसा प्यार नहीं कह रहे हैं, लेकिन फोन की सुरक्षा भी बेहद जरुरी है। जिसके लिए आप उसकी स्क्रीन पर प्रोटेक्टर लगा सकते हैं।

फोन की एलईडी लाइट को ब्लू पेंट किया, तो रिजल्ट कुछ ऐसा आया!फोन की एलईडी लाइट को ब्लू पेंट किया, तो रिजल्ट कुछ ऐसा आया!

स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने के लिए आप दुकान पर जाकर रुपए खर्च करते होंगे। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर अपने फोन में स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा सकते हैं।

स्क्रीन साफ करें

स्क्रीन साफ करें

सबसे पहले आप अपन स्मार्टफोन की स्क्रीन को माइक्रोफाइबर कपड़े से अच्छी तरह साफ़ कर लें, जिससे उस पर कोई धूल न रहे।

टेप लगाएं

टेप लगाएं

अब प्रोटेक्टर स्क्रीन को स्मार्टफोन की स्क्रीन पर रख कर उस पर एक तरफ टेप लगा लें।

स्टीकर हटाएं

स्टीकर हटाएं

अब धीरे से स्क्रीन का स्टीकर हटाते हुए उसे फोन की स्क्रीनपर लगाएं। अपने पास कोई कार्ड जैसे क्रेडिट कार्ड आदि भी रखें।

कार्ड से बबल्स हटाएं

कार्ड से बबल्स हटाएं

अब धीरे धीरे स्क्रीन पर बने बबल्स को कार्ड से हटाते रहें। हलके हाथ से यह काम करें।

वीडियो

आप इसका पूरा वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must be wasting your money for applying a screen protector on your phone. So here is How to apply a screen protector on smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X