सावधान : कहीं महंगा न पड़ जाए फ्री वाईफाई !

स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर कहीं भी फ्री वाईफाई नेटवर्क मिलने पर बिना कुछ चैक किए अपना फोन उस नेटवर्क से कनेक्ट कर लेते हैं, जिसके चलते कई बार फोन का डेटा चोरी हो जाता है।

By Neha
|

होटल्स, रेलवे स्टेशन और मॉल जैसी जगहों पर हम अक्सर फ्री वाईफाई नेटवर्क देखते ही अपना स्मार्टफोन उस नेटवर्क से कनेक्ट कर देते हैं। अक्सर ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स सोचते हैं कि उनका कुछ डेटा बच जाएगा, तो क्यों न फ्री वाईफाई का फायदा ले लिया जाए।

 
सावधान : कहीं महंगा न पड़ जाए फ्री वाईफाई !

अगर आप भी अक्सर इस तरह से अपने फोन का डेटा बचाने की कोशिश में रहते हैं, तो हम आपको बता दें कि फ्री वाईफाई आपके फोन में मौजूद पर्सनल डेटा चोरी कर सकता है। आईटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूजर्स इन्सिक्योर वाईफाई यानी पासवर्ड फ्री वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट कर लेते हैं, तो मोबाइल में लॉग इन सोशल अकाउंट, मोबाइल डेटा, फोटो, बैंक अकाउंट्स और उनके पासवर्ड को हैक किया जा सकता है।

 

आपका स्मार्टफोन हैक होने पर ये सारा डेटा हैकर के सिस्टम तक पहुंच जाएगा। अगर आप इस ऑनलाइन हैकिंग खतरे से बचना चाहते हैं, तो बिना पासवर्ड वाले वाईफाई से अपने मोबाइल को कनेक्ट न करें। अगर किसी होटल या रेस्टोरेंट में नेटवर्क शो होता भी है, तो उसपर डबल टैब कर उस नेटवर्क का नाम देखें और उसके ऑफिशियल होने का पता लगाएं। ऐसे आप वाईफाई हैकिंग के खतरे से बच सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the hackers are active by the free wifi and mekaing people target.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X